Raymond Share Price : रियल एस्टेट डिमर्जर के बाद 66% टूटा Raymond का शेयर, जानिए क्यों

Raymond Share Price : Raymond का शेयर 66% गिरा क्योंकि उसका रियल एस्टेट बिजनेस Raymond Realty के रूप में अलग हो गया है. हर शेयरधारक को Raymond Realty का एक शेयर मिलेगा. नया कारोबार मजबूत ग्रोथ और नकदी के साथ सितंबर तिमाही तक शेयर बाजार में लिस्ट हो सकता है.

By Abhishek Pandey | May 14, 2025 11:00 AM
an image

Raymond Share Price : बुधवार को Raymond Ltd के शेयर में जबरदस्त गिरावट देखी गई.कंपनी का शेयर 66 प्रतिशत की गिरावट के साथ ₹1,561.30 से टूटकर ₹530 के आसपास ट्रेड करता दिखा.इसका बड़ा कारण रहा – Raymond Realty का डिमर्जर, यानी रियल एस्टेट बिजनेस को कंपनी से अलग किया जाना.

क्या है मामला?

1 मई को Raymond ने अपने रियल एस्टेट कारोबार Raymond Realty को अलग कर दिया.बुधवार यानी 14 मई को कंपनी का शेयर एक्स-डेट पर ट्रेड हुआ.इसका मतलब है कि अब Raymond Ltd के शेयर में रियल एस्टेट यूनिट की वैल्यू शामिल नहीं है. आज की तारीख (14 मई) रिकॉर्ड डेट है –.यानी जिन निवेशकों के पास आज Raymond के शेयर हैं, उन्हें Raymond Realty के शेयर मिलेंगे.

डिमर्जर का फॉर्मूला क्या है?

Raymond ने साफ किया है कि हर एक Raymond शेयरधारक को एक Raymond Realty शेयर मिलेगा.यह कदम शेयरहोल्डर वैल्यू बढ़ाने के इरादे से उठाया गया है.रियल एस्टेट यूनिट की लिस्टिंग सितंबर 2025 तिमाही तक हो सकती है.

अचानक 66% गिरावट क्यों?

कुछ मोबाइल ट्रेडिंग ऐप्स अभी भी Raymond का अनएडजस्टेड प्राइस दिखा रही हैं, यानी उसमें रियल एस्टेट यूनिट की वैल्यू शामिल है.असल में Raymond Ltd अब केवल फैब्रिक और लाइफस्टाइल कारोबार तक सीमित है – रियल एस्टेट अब अलग कंपनी बन चुकी है.

Raymond Realty का परफॉर्मेंस

वित्त वर्ष 2024-25 की चौथी तिमाही में Raymond Realty ने, ₹636 करोड़ की बुकिंग वैल्यू हासिल की, ₹766 करोड़ की आय दर्ज की – साल-दर-साल 13% की बढ़त और ₹194 करोड़ का EBITDA और 25.3% मार्जिन हासिल किया.

आगे की प्लानिंग क्या है?

Raymond Realty अब सिर्फ ठाणे तक सीमित नहीं है.कंपनी ने महिम और वडाला में दो नए जॉइंट डिवेलपमेंट एग्रीमेंट्स (JDAs) साइन किए हैं, जिनकी कुल वैल्यू ₹6,800 करोड़ है.इससे कंपनी की मौजूदगी मुंबई मेट्रोपॉलिटन रीजन (MMR) में और मजबूत होगी.

Also Read: शेयर बाजार में वापसी की दस्तक, सीजफायर के बाद फिर से चमका सेंसेक्स-निफ्टी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version