एटीएम से भी निकल जाता है 500 Rupees का नकली नोट
आम तौर पर आदमी यह समझता है कि जब वह किसी सरकारी या प्राइवेट बैंक के एटीएम से पैसा निकालने जा रहा है, तो उसे नकली नोट नहीं मिलेगा. लेकिन, ऐसा समझना गलतफहमी के सिवा और कुछ भी नहीं है. आरबीआई 100 रुपये, 200 रुपये और 500 रुपये के तो असली नोट ही जारी करता है, लेकिन धंधेबाज देश के सरकारी और प्राइवेट बैंकों की आंख में धूल झोंककर नकली नोट को एटीएम तक भी पहुंचाने में कामयाब हो जा रहे हैं. तभी जब आप एटीएम से पैसा निकालने जाते हैं, तो अनजाने में 500 रुपये का नकली नोट आपके हाथ में आ जाता है और आपको पता भी नहीं चलता.
और पढ़ें: Sensex ने टन से बजा दी 80000 के अंक पर घंटी, बाजार ने रच दिया इतिहास
500 Rupees की पहचान के लिए RBI ने जारी किए गाइडलाइन्स
बाजार और एटीएम में प्रचलित 500 रुपये के नकली नोट की पहचान करने के लिए भारत के केंद्रीय बैंक आरबीआई ने कुछ गाइडलाइन्स जारी किए हैं. अंग्रेजी के अखबार द इकोनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के अनुसार, ग्राहकों को 500 रुपये के असली और नकली नोट की पहचान के लिए आरबीआई की गाइडलाइन्स में कहा गया है कि महात्मा गांधी की नई सीरीज वाले 500 रुपये के नोटों पर भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर के हस्ताक्षर हैं. नोट के पीछे लाल किला की तस्वीर भी छपी है. नोट के पीछे छापी गई लाल किले की तस्वीर देश की सांस्कृतिक विरासत का प्रतीक है. नोट का बेस कलर स्टोन ग्रे है. नोट में दूसरे डिजाइन और जियोमैट्रिक पैटर्न हैं, जो आगे और पीछे के कलर स्कीम को दिखाता है. आरबीआई कहता है कि नोट का साइज 63 मिमी गुणा 150 मिमी है.
और पढ़ें: हाथरस भगदड़ की सीबीआई से हो जांच, इलाहाबाद हाईकोर्ट में याचिका दाखिल
कैसे करें 500 Rupees के असली नोट की पहचान
- आरबीआई कहता है कि 500 Rupees के असली नोट पर लिखा गया ‘500’ का अंक ट्रांसपैरेंट होगा.
- इसके अलावा, 500 Rupees मूल्यवर्ग के नोट पर लेटेंट इमेज होगा.
- 500 Rupees के नोट पर देवनागरी लिपि में उसका मूल्यवर्ग अंक शब्दों में लिखा होगा.
- 500 Rupees नोट के बीचोंबीच महात्मा गांधी की तस्वीर छपी होगी.
- 500 Rupees के नोट पर बहुत ही छोटे हिंदी में भारत और अंग्रेजी में इंडिया लिखा होगा.
- कलर बदलने वाले विंडो में सिक्योरिटी थ्रेड दिया गया है, जिस पर देवनागरी यानी हिंदी में भारत और आरबीआई लिखा मिलेगा.
- नोट को तिरछा करने पर सिक्योरिटी थ्रेड रंग हरे से नीले रंग में बदल जाता है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.