RBI Home Loans: होम लोन ग्राहकों की होगी बल्ले-बल्ले, जून में फिर घट सकता है इंटरेस्ट रेट

RBI Home Loans: आरबीआई ने काफी सालों बाद फरवरी में इंटरेस्ट रेट पर 25 बेसिस प्वाइंट की कटौती की थी. अप्रैल के महीने में यह कटौती दूसरी बार हुई, जिसमें एक बार फिर रेट 25 बेसिस प्वाइंट तक घटाया गया. इकोनॉमिस्ट का मानना है कि 6 जून से हो रही मौद्रिक नीति समिति की बैठक में इसे फिर एक बार घटाने का निर्णय लिया जा सकता है. अगर ऐसा होता है तो भारी EMI से परेशान नागरिक राहत की सांस ले सकते हैं.

By Sakshi Sinha | May 27, 2025 5:23 PM
an image

RBI Home Loans: होम लोन लेने वालों को आरबीआई अगले महीने देने वाला है एक बड़ी खुशखबरी. अगर आप होम लोन या किसी और लोन की भारी-भरकम EMI से परेशान हैं, तो आपके लिए यह राहत की खबर हो सकती है. रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) जून में एक बार फिर रेपो रेट में कटौती कर सकता है. जानकारों का कहना है कि लगातार दो बार इंटरेस्ट रेट में कमी करने के बाद 4 जून से होने वाली मौद्रिक नीति समिति (MPC) बैठक में आरबीआई एक बार फिर कटौती कर सकता है. 

पहले भी घट चुकी है रेपो रेट 

इस साल RBI दो बार रेपो रेट में कटौती कर चुकी है. पहली बार फरवरी के महीने में रेपो रेट में 20 बैसिस प्वाइंट तक की कटौती की गई थी, जिससे रेपो रेट 6.25% पर आ गई थी. अप्रैल महीने में केंद्रीय बैंक ने दूसरी बार रेट में 25 बैसिस प्वाइंट कि कटौती की थी, जिससे साल के शुरुआत में 6.5% का रेपो रेट घटकर 6% पर आ पहुंच गई थी. इन दोनों फैसलों के बाद कुछ बैंकों ने लोन की इंटरेस्ट रेट घटाई भी थी, जिससे EMI में थोड़ी राहत मिली. 

जून में क्या उम्मीद कर सकते हैं ग्राहक

मनी कंट्रोल की रिपोर्ट के अनुसार, 4 जून से शुरू होने वाली RBI की मौद्रिक नीति समिति की बैठक के बाद केंद्रीय बैंक 6 जून को बैठक में लिए गए निर्णय का ऐलान करने वाला है.  संजय मल्होत्रा, RBI गवर्नर 6 जून की सुबह MPC के फैसलों के बारे में बताएंगे. इकोनॉमिस्ट का मानना है कि जून में एक बार फिर 25 बेसिस प्वाइंट तक की कटौती की जा सकती है, जिससे रेपो रेट 5.75 तक घट सकता है. 

Also Read: UPI Payments: स्मार्टफोन नहीं तो कोई बात नहीं! फीचर फोन से भी हो जाएगा यूपीआई पेमेंट, जानें कैसे?

आम आदमी के लिए ज्यादा बचत 

अगर RBI जून में भी रेपो रेट कम करता है तो लोगों कि EMI घट सकती हैं. इससे खर्च थोड़ा हल्का होगा और लोग निवेश या बचत के बारे में बेहतर सोच सकते हैं.  

Also Read: Unsuccess Story: शापूरजी पल्लोनजी का कंस्ट्रक्शन सुपरवाइजर बना जोमैटो का डिलीवरी ब्वॉय, जानें क्यों?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version