RBI News : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण अर्थव्यवस्था में आई गिरावट को लेकर रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के गवर्नर शक्तिकांत दास ने बड़ा बयान दिया है. दास ने कहा है कि आरबीआई की ओर से लगातार बड़ी मात्रा में नकदी की उपलब्धता से सरकार के लिए कम दर पर और बिना किसी परेशानी के बड़े पैमाने पर उधारी सुनिश्चित हुई है.
समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गवर्नर शक्तिकांत दास ने कहा कि अर्थव्यवस्था के लिए जो भी कदम उठाने की जरूरत होगी रिजर्व बैंक उसके लिये पूरी तरह तैयार है. हम हर जरूरी कदम उठाएंगे, जिससे अर्थव्यवस्था को मजबूती मिलेगी.
दास ने कहा कि शिक्षा का आर्थिक विकास में योगदान रहता है, ऐसे में नई शिक्षा नीति ऐतिहासिक है और नए युग के सुधारों के लिये जरूरी है. इससे पहले, शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने कहा था कि एनईपी लागू होने के बाद शिक्षा क्षेत्र में देश के जीडीपी का 6% का हिस्सा खर्च किया जाएगा.
बता दें कि आरबीआई गवर्नर का यह बयान उस वक्त आया है, जब सुप्रीम कोर्ट में लोन मोरेटोरियम में राहत के लिए सुनवाई जारी है. लॉकडाउन के कारण केंद्र सरकार ने ईएमआई में छूट दी थी, लेकिन अगस्त के बाद यह छूट वापस ले लिया गया था.
28 सितंबर तक राहत- इससे पहले, सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने कहा कि इस अवधि तक बैंक किसी भी लोन की किस्त न चुकाने पर एनपीए घोषित न करें. इस मामले पर अगली सुनवाई 28 सितंबर को की जाएगी. इस मामले की सुनवाई वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए जस्टिस अशोक भूषण, आर सुभाष रेड्डी और एम आर शाह की तीन जजों की बेंच ने की.
50 लाख के पार- स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय के अनुसार भारत में पिछले 24 घंटों में 90,123 नए कोरोना मामले सामने आए और 1,290 मौतें हुई हैं. देश में कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या बढ़कर 50,20,360 हो गई है जिसमें 9,95,933 सक्रिय मामले, 39,42,361 ठीक / डिस्चार्ज / माइग्रेट और 82,066 मौतें शामिल हैं.
Posted by : Avinish Kumar Mishra
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड