7th Pay Commission: देश में चुनावी मौसम के बीच, पुरानी पेशन योजना को लेकर राजनीति काफी तेज हो गयी है. कई राज्यों के द्वारा पुरानी पेंशन योजना को सेवानिवृत राज्य कर्मचारियों के लिए लागू कर दिया है. ऐसे में केंद्रीय कर्मचारी भी सरकार पर पेंशन योजना को लागू करने का दबाव बना रहे हैं. इस बीच, रिजर्व बैंक ने एक बार फिर से राज्यों और केंद्र सरकार को पुरानी पेंशन योजना को लेकर आगाह किया है. आरबीआई ने कहा है कि इसे लागू करने से राज्यों के वित्त पर काफी दबाव पड़ेगा और विकास से जुड़े खर्चों के लिए उनकी क्षमता सीमित होगी. रिजर्व बैंक की ‘राज्यों के वित्त: 2023-24 के बजट का एक अध्ययन’ विषय पर जारी रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि समाज और उपभोक्ता के लिहाज से अहितकर वस्तुओं और सेवाओं, सब्सिडी और अंतरण तथा गारंटी पर प्रावधान से उनकी वित्तीय स्थिति गंभीर स्थिति में पहुंच जाएगी. उल्लेखनीय है कि राजस्थान, छत्तीसगढ़, झारखंड, पंजाब और हिमाचल प्रदेश की सरकारों ने केंद्र सरकार और पेंशन कोष नियामक और विकास प्राधिकरण (पीएफआरडीए) को अपने कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना लागू करने के फैसले के बारे में सूचित किया है. वित्त मंत्रालय ने हाल ही में संसद को सूचित किया है कि इन राज्य सरकारों ने नई पेंशन योजना में अपने कर्मचारियों के योगदान की राशि वापस करने का अनुरोध किया है.
संबंधित खबर
और खबरें