Home Badi Khabar RBI ने इस बैंक से निकासी पर लगायी रोक, जानें आप कबतक नहीं निकाल पायें अपना पैसा

RBI ने इस बैंक से निकासी पर लगायी रोक, जानें आप कबतक नहीं निकाल पायें अपना पैसा

0
RBI ने इस बैंक से निकासी पर लगायी रोक, जानें आप कबतक नहीं निकाल पायें अपना पैसा
**EDS: SCREENSHOT FROM OFFICIAL YOUTUBE CHANNEL OF RBI** Mumbai: Reserve Bank of India (RBI) Governor Shaktikanta Das announces the policy decision of the Monetary Policy Committee (MPC), via live streaming, in Mumbai, Friday, Feb. 5, 2021. Reserve Bank of India (RBI) on Friday decided to leave benchmark interest rate unchanged at 4 per cent. (PTI Photo)(PTI02_05_2021_000039A)

भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने महाराष्ट्र के नासिक स्थित इंडिपेन्डेन्स को-ऑपरेटिव बैंक लि. से पैसा निकालने पर रोक लगा दी है.

आरबीआई ने एक बयान में कहा कि हालांकि बैंक के 99.88 प्रतिशत जमाकर्ता पूर्ण रूप से ‘डिपोजिट इंश्योरेंस एंड क्रेडिट गारंटी कॉरपोरेशन’ (डीआईसीजीसी) बीमा योजना के दायरे में हैं.

बीमा योजना के तहत बैंक का प्रत्येक जमाकर्ता अपनी 5 लाख रुपये तक की जमा राशि पर जमा बीमा दावा रकम डीआईसीसी से प्राप्त करने का हकदार है. निकासी पर पाबंदी छह महीने की अवधि के लिए होगी.

केंद्रीय बैंक ने कहा, बैंक की मौजूदा नकदी की स्थिति को देखते हुए, जमाकर्ताओं को बचत या चालू खाता अथवा अन्य किसी भी खाते से जमा राशि में से कोई भी रकम निकालने की अनुमति नहीं होगी.

ग्राहक जमा के एवज में कर्ज का निपटान कर सकते हैं जो कुछ शर्तों पर निर्भर है. आरबीआई ने बुधवार को कारोबारी समय समाप्त होने के बाद और भी कुछ पाबंदियां लगायी है. इसके तहत बैंक के मुख्य कार्यपालक अधिकारी आरबीआई की पूर्व मंजूरी के बिना कोई भी कर्ज नहीं देंगे या नवीनीकरण नहीं करेंगे.

इसके अलावा वे कोई निवेश भी नहीं करेंगे और न ही कोई भुगतान करेंगे. आरबीआई के अनुसार बैंक पाबंदियों के साथ अपना बैंकिंग कारोबार पहले की तरह करता रहेगा.

Also Read: Ration Card News : आपका राशन कार्ड हो जाएगा ब्लॉक! जल्दी कर लें यह जरूरी काम, बिहार-यूपी-झारखंड समेत कई राज्यों ने तय कर दी है अंतिम तारीख

यह पाबंदी वित्तीय स्थिति में सुधार तक रहेगी. केंद्रीय बैंक ने यह भी कहा कि वह परिस्थिति के हिसाब से निर्देशों में संशोधन कर सकता है.

Posted By : Rajneesh Anand

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel
Exit mobile version