8 महीनों में चौथी बार बढ़ी है रेपो रेट: मॉनेटरी पॉलिसी कमिटी की बैठक के अंतिम दिन रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने रेपो रेट में 0.35 फीसदी की बढ़ोतरी का ऐलान किया है. गौरतलब है कि बीते 8 महीनों में आरबीआई ने चार बार रेपो रेट में बदलाव किया है. कुल मिलाकर इस साल आरबीआई रेपो रेट में 1.90 फीसदी की बढ़ोतरी कर चुका है.
बता दें, भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक नीति समिति (एमपीसी) की बैठक सोमवार को शुरू हुई. उसी समय से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के अनुमान लगाये जा रहे थे. मुद्रास्फीति जनवरी से ही रिजर्व बैंक के छह फीसदी के संतोषजनक स्तर से ऊपर बनी हुई है. इससे पहले आरबीआई ने मई में अचानक रेपो दर में 0.40 फीसदी की बढ़ोतरी की थी. इसके बाद फिर तीन बार रेपो रेट में 0.50 फीसदी की बढ़ोतरी की जा चुकी है.
Also Read: UPI, GPay, PhonePe, Paytm के जरिए गलत अकाउंट में ट्रांसफर हो गया है पैसा, जानिए कैसे हो सकता है रिफंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.