RCB Owner: आईपीएल टीम आरसीबी का कौन है मालिक, उसके पास कितनी है संपत्ति?
RCB Owner: आरसीबी का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है. उसकी मजबूत वित्तीय स्थिति और ब्रांड सपोर्ट ने टीम को आर्थिक रूप से स्थिर बनाया है. अब फैंस को उम्मीद है कि यह साल आरसीबी के लिए खिताब जीतने का साल होगा.
By KumarVishwat Sen | January 17, 2025 7:49 PM
RCB Owner: इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की प्रमुख टीमों में से एक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने टी-20 फॉर्मेट वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट के इतिहास में भले ही आज तक एक भी खिताब नहीं जीता हो, लेकिन चर्चा में हमेशा रहती है. आरसीबी आईपीएल की सबसे चर्चित और पसंदीदा टीमों में से एक है. विराट कोहली जैसे बड़े सितारे इस टीम का चेहरा हैं. 2008 में स्थापित यह टीम कर्नाटक के बेंगलुरु से है और आरसीबी के प्रशंसक इसे आईपीएल में सबसे ज्यादा समर्थन देने वाली टीमों में से एक मानते हैं.
आरसीबी के कौन हैं मालिक
आरसीबी का स्वामित्व यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के पास है, जो Diageo PLC नामक विश्व की अग्रणी शराब बनाने वाली कंपनी की सहायक कंपनी है.
आरसीबी का मालिक: यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड
कंपनी की कुल संपत्ति: 2024 में करीब 100 बिलियन डॉलर
फ्रेंचाइजी प्राइस: 2024 तक 1.025 अरब रुपये
आरसीबी का मुख्यालय: बेंगलुरु, कर्नाटक
आरसीबी के स्वामित्व का इतिहास
2008 में स्थापना: RCB को विजय माल्या ने 111.6 मिलियन डॉलर में खरीदा था. यह उस समय IPL की दूसरी सबसे महंगी टीम थी.
2016 में स्वामित्व परिवर्तन: विजय माल्या के वित्तीय संकट के कारण यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड ने RCB का पूर्ण स्वामित्व ले लिया.
2024 में स्थिति: RCB अब Diageo PLC के तहत यूनाइटेड स्पिरिट्स लिमिटेड के स्वामित्व में है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.