Recession in IT Sector: साल 2023 में कई टेक और आईटी कंपनियों में कर्मचारियों को छंटनी का सामना करना पड़ा. ये सिलसिला साल 2024 में भी जारी है. गूगल जैसी कंपनी ने भी हाल में अपने कर्मचारियों की संख्या में बड़ी कटौती करने की घोषणा की थी. पूरी दुनिया में आईटी इंडस्ट्री में ऐसी स्थिति बरकरार है. इस बीच भारतीय कंपनियों की स्थिति भी कुछ खास ठीक नहीं है. एक रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि देश की तीन सबसे बड़ी सूचना प्रौद्योगिकी (IT) कंपनियों टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इन्फोसिस और विप्रो में वित्त वर्ष 2023-24 में करीब 64,000 कर्मचारी कम हुए हैं. दुनिया भर में कमजोर मांग और ग्राहकों के तकनीकी खर्च में कटौती के चलते इन कंपनियों में कर्मचारियों की संख्या घटी हैं. इस खबर के बाद, सोशल मीडिया पर आईटी सेक्टर में मंदी की आशंका को लेकर लगातार कमेंट कर रहे हैं. कई आईटी कर्मचारियों ने अपने कंपनी की स्थिति को लेकर चिंता भी जाहिर किया है.
संबंधित खबर
और खबरें