Reliance नाम का इस्तेमाल कौन करेगा, इस पर लड़ाई बढ़ती जा रही है. मंगलवार को, नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) ने पूछा कि अनिल धीरूभाई अंबानी वेंचर्स (एडीएवीएल) ने हिंदुजा समूह की (IIHL) की ओर से रिलायंस कैपिटल के मुद्दों से निपटने के दौरान ‘रिलायंस’ नाम का इस्तेमाल करने पर पहले आपत्ति क्यों नहीं जताई.अनिल अंबानी की कंपनी अनिल धीरूभाई अंबानी वेंचर्स प्राइवेट लिमिटेड (ADAVPL) ने अनुरोध किया है कि IIHL ‘रिलायंस’ नाम का उपयोग बंद करें. यह तब हुआ है जब IIHL ने रिलायंस कैपिटल के लिए बोली जीती और उनकी समाधान योजना को हरी झंडी मिल गई. ADAVPL ने इस बारे में नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLT) में एक अस्थायी याचिका भी दायर की है.
संबंधित खबर
और खबरें