Reliance 46th AGM: उद्योगपति मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने विविध कारोबार से जुड़े अपने समूह की वृद्धि को नई ऊंचाई पर ले जाने के लिये सोमवार को रूपरेखा पेश की. इसमें हाल में रिलायंस इंडस्ट्रीज से अलग हुई वित्तीय सेवा इकाई के बीमा कारोबार में दस्तक देने, दूरसंचार इकाई जियो का घरों के लिये ‘वायरलेस ब्रॉडबैन्ड’ सेवाएं शुरू करने की योजना शामिल हैं. इसके साथ रिलायंस इंडस्ट्रीज लि. स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं में निवेश करना जारी रखेगी. इसमें पराली और अन्य कृषि अवशेषों को गैस में परिवर्तित करने के लिये 100 सीबीजी (कंप्रेस्ड बायोगैस) संयंत्र स्थापित करना शामिल हैं. इससे वाहनों के साथ बिजलीघरों को ईंधन मिलेगा. इससे कंपनी के परंपरागत जीवाश्म ईंधन आधारित कारोबार से होने वाले उत्सर्जन की भरपाई हो सकेगी. देश के उत्तरी भाग में सर्दियों में पराली जलाना प्रदूषण का एक प्रमुख स्रोत है.
संबंधित खबर
और खबरें