Mukesh Ambani: पूर्वोत्तर भारत में 75,000 करोड़ रुपये का बड़ा निवेश, रिलायंस इंडस्ट्रीज बदलेगी इन राज्यों की किस्मत

Reliance Industries Limited: भारत के सबसे अमीर उद्योगपति, मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आने वाले वर्षों में पूर्वोत्तर भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. यह निवेश बायोगैस, टेलीकॉम, रिटेल और ग्रीन एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा.

By Sakshi Sinha | May 23, 2025 8:54 PM
an image

Reliance Industries Limited: मुकेश अंबानी ने शुक्रवार को एक बड़ा ऐलान करते हुए बताया कि उनकी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड आने वाले वर्षों में पूर्वोत्तर भारत में 75,000 करोड़ रुपये का निवेश करने वाली है. यह निवेश बायोगैस, टेलीकॉम, रिटेल और ग्रीन एनर्जी जैसे प्रमुख क्षेत्रों में किया जाएगा. अंबानी ने कहा कि उनकी योजना के तहत पूर्वोत्तर राज्यों में 350 बायोगैस संयंत्र स्थापित किए जाएंगे, जो स्वच्छ ऊर्जा उत्पादन में एक बड़ा कदम होगा.  यह पहल न केवल पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देगी, बल्कि क्षेत्र में रोजगार के नए अवसर भी पैदा करेगी. 

30,000 करोड़ रुपये का कर चुकी है निवेश 

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस ने पिछले 40 वर्षों में पूर्वोत्तर भारत में करीब 30,000 करोड़ रुपये का निवेश किया है और अब कंपनी अगले पांच वर्षों में 75,000 करोड़ रुपये का नया निवेश करके इस आंकड़े को दोगुना करने जा रही है. उन्होंने बताया कि यह निवेश अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिजोरम, नगालैंड, सिक्किम और त्रिपुरा जैसे राज्यों पर केंद्रित रहेगा.  

स्वच्छ ऊर्जा और बायोगैस संयंत्र

मुकेश अंबानी ने स्वच्छ ऊर्जा की दिशा में अपनी प्रतिबद्धता जाहिर करते हुए कहा कि रिलायंस पूर्वोत्तर क्षेत्र में 350 एकीकृत संपीड़ित बायोगैस संयंत्र स्थापित करेगी.  ये संयंत्र स्थानीय ऑर्गेनिक कचरे को स्वच्छ ऊर्जा में बदलने का कार्य करेंगे, जिससे न सिर्फ किसानों को आर्थिक लाभ होगा बल्कि ग्रामीण अर्थव्यवस्था को भी नई मजबूती मिलेगी. उन्होंने कहा कि यह पहल “कचरे से संपदा” की सोच को साकार करती है और इसका उद्देश्य क्षेत्र की बंजर जमीन को उपयोगी और उत्पादनक्षम भूमि में बदलना है.  

दूरसंचार सेवाओं का विस्तार

रिलायंस जियो की योजना है कि पूर्वोत्तर भारत के दूरदराज और दुर्गम इलाकों तक तेज और विश्वसनीय डिजिटल कनेक्टिविटी पहुंचाई जाए. कंपनी अब तक इस क्षेत्र की 90% आबादी तक अपनी सेवाएं पहुंचा चुकी है और 50 लाख से ज्यादा लोग 5G नेटवर्क से पहले ही जुड़ चुके हैं. अब लक्ष्य है कि शेष इलाकों को भी डिजिटल इंडिया की मुख्यधारा से जोड़ा जाए.  

किसानों की आय में बढ़ाव

मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी न केवल किसानों से उपज सीधे खरीदेगी, बल्कि इस क्षेत्र में घरेलू उपयोग के उच्च गुणवत्ता वाले उत्पादों के निर्माण के लिए कारखानों में भी निवेश करेगी.  इसके साथ ही, वे यहां की समृद्ध कारीगर संस्कृति और हैन्डीक्रैफ्ट उद्योग को भी बढ़ावा देने की दिशा में काम करेंगे, जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार और बेहतर बाजार मिलेगा. 

कैंसर अस्पताल की स्थापना 

मुकेश अंबानी ने बताया कि मणिपुर में 150 बिस्तरों वाला एक आधुनिक कैंसर अस्पताल स्थापित किया जा रहा है, जो क्षेत्र में कैंसर के इलाज के लिए एक बड़ा केंद्र बनेगा. उन्होंने यह भी बताया कि मिजोरम विश्वविद्यालय के साथ मिलकर जीनोमिक डेटा के माध्यम से स्तन कैंसर की देखभाल पर रिसर्च किया जा रहा है. 

Also Read: Pension Scheme: केंद्रीय कर्मचारियों को नहीं भाया UPS, पुरानी पेंशन स्कीम लाने की उठने लगी मांग

क्षेत्र के युवा बनेंगे भविष्य के ओलंपिक पदक विजेता

मुकेश अंबानी ने कहा कि पूर्वोत्तर भारत खेल प्रतिभाओं का एक असाधारण भंडार है, जहाँ से कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी उभरे हैं.  इसी को देखते हुए रिलायंस फाउंडेशन अब सभी आठ पूर्वोत्तर राज्यों के साथ मिलकर ओलंपिक प्रशिक्षण केंद्र स्थापित करेगी. इन केंद्रों का उद्देश्य है कि क्षेत्र के युवा खिलाड़ियों को उच्च स्तरीय प्रशिक्षण और संसाधन उपलब्ध कराकर उन्हें भविष्य के ओलंपिक पदक विजेता बनने के लिए तैयार किया जाए. 

Also Read: RBI: बैंकों की आरबीआई से अपील, दैनिक कैश रिजर्व अनुपात नियमों में की राहत की मांग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version