RIL का राइट इश्यू 20 मई को खुलेगा, 3 जून तक सब्सक्रिप्शन का मौका, जानें क्या होता है Rights Issue

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज (reliance industries) लिमिटेड (आरआईएल) का राईट इश्यू 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इस संबंध में नियामक संस्था प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और शेयर बाजारों को 15 मई को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है.

By Prabhat Khabar Digital Desk | May 16, 2020 11:54 AM
RIL का राइट इश्यू 20 मई को खुलेगा, 3 जून तक सब्सक्रिप्शन का मौका, जानें क्या होता है Rights Issue

देश के सबसे अमीर शख्स मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) का राईट इश्यू 20 मई को खुलेगा और तीन जून को बंद हो जाएगा. कंपनी ने इस संबंध में नियामक संस्था प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) और शेयर बाजारों को 15 मई को इसकी जानकारी उपलब्ध करा दी है.

आरआईएल ने 30 अप्रैल को तिमाही परिणाम घोषित करते हुए राइट इश्यू की घोषणा की थी. आरआईएल के निदेशक मंडल की राईट इश्यू समिति की बैठक 15 मई को हुई जिसमें इसे हरी झंडी दी गई. यहां चर्चा कर दें कि ये रकम के मामले में यह देश का सबसे बडा राइट राईट इश्यू है. कंपनी का तीन दशकों में यह पहला राइट इश्यू है.

Also Read: लॉकडाउन के बीच घर जाने की चाह में जान गंवाते मजदूर, देश में अब तक 50 से ज्यादा की हो चुकी है मौत

जानकारी के अनुसार आरआईएल के 15 शेयरों पर एक शेयर राईट इश्यू के तहत कंपनी देगी. कंपनी दस रुपये का शेयर 1247 रुपये प्रीमियम पर कुल 1257 रुपये पर उपलब्ध कराएगी. राईट इश्यू की रिकार्ड तिथि 14 मई है. इश्यू के आवेदन के समय आवेदकों को 25 प्रतिशत राशि का भुगतान करना होगा जिसमें ढाई रुपया फेसवैल्यू का और 311.75 रुपये प्रीमियम का यानी टोटल 314.25 रुपये देना होगा.

शेष 942.75 रुपये की राशि कैसे ली जाएगी इसका निर्णय निदेशक मंडल करेगा. यह राशि एकमुश्त या किस्तों में देनी होगी ये बाद में पता चलेगा. गौर हो कि शुक्रवार 15 मई को कारोबार बंद होने के समय आरआईएल के शेयर की कीमत 1453.20 रुपये थी.

Also Read: यूपी सड़क हादसा: चूने की बोरियों में दबी मजदूरों की लाश, पुलिस ने मौके पर नहीं उठाया फोन

आप भी जानें राइट्स इश्यू के बारे में

आइए आपको बताते हैं कि आखिर राइट इश्यू होता क्या है. दरअसल शेयर बाजार में सूचीबद्ध कंपनी पूंजी जुटाने के लिए राइट इश्यू लाने का काम करती है. राइट इश्यू के माध्यम से कंपनी अपने शेयरधारकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर प्रदान करती है. राइट इश्यू के तहत शेयरधारक निश्चित अनुपात में ही अतिरिक्त शेयर खरीदने की पात्रता रखता है. यह अनुपात कंपनी तय करती है. यदि कंपनी ने राइट इश्यू के लिए 1:4 का अनुपात तय किया है तो इसका अर्थ है कि शेयरधारक को पहले से उसके पास मौजूद हर 4 शेयर पर 1 अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर प्राप्त होगा. राइट इश्यू के लिए समय का ऐलान कंपनी करती है. तय अवधि में ही वह निवेशकों को अतिरिक्त शेयर खरीदने का अवसर प्रदान करती है.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version