Reliance: मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज (RIL) के शेयर BSE पर आज सोमवार को 2.7% गिर गए. यह गिरावट तब आईं है जब शेयर की कीमत 1,436.85 रुपये पर आ गई है.
कंपनी ने 18 जुलाई 2025 शुक्रवार को अपने Q1 के नतीजे जारी किया था, जिसमें कंपनी ने अब तक का सबसे ज्यादा मुनाफा और EBITDA बताया है.
कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा
बीते तिमाही को कंपनी का 30,783 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है. इस मुनाफे में एशियन पेंट्स में हिस्सेदारी बेचने से मिली 8,924 करोड़ रुपये की रकम भी शामिल है. कई ब्रोकरेज कंपनियों का कहना है कंपनी के नतीजे मुख्य बिजनेस सेगमेंट में उम्मीदों पर खरे नहीं उतरे.
ग्रोथ इंजन
वैसे तो रिलायंस रिटेल को भी कंपनी का ग्रोथ इंजन माना जाता था, लेकिन इस बार इनके नतीजे निराशाजनक रहे. मोतीलाल ओसवाल ने कहा कि रिलायंस रिटेल का ऑपरेशनल EBITDA उनकी उम्मीद से लगभग 7% कम रहा. कंपनी की रेवेन्यू ग्रोथ 11% रही, जबकि उम्मीद 16% की थी. मोतीलाल ओसवाल ने बताया कि RJio का EBITDA तिमाही-दर-तिमाही लगभग 5% बढ़ा, जो उम्मीद से 2% ज्यादा है. जिसकी वजह ये थी कि ऑपरेशनल कॉस्ट कम रही और EBITDA मार्जिन 97% रहा.
Also Read: कहीं जाने की जरुरत नहीं, अब स्कूल में ही होगा बच्चों का आधार अपडेट
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.
RBI Repo Rate: रेपो रेट में कोई बदलाव नहीं, RBI ने 5.5% पर रखा बरकरार, जानें क्या होगा प्रभाव
Satyapal Malik Net Worth: अपने पीछे कितनी संपत्ति छोड़ गए सत्यपाल मलिक? प्रॉपर्टी और गोल्ड की पूरी जानकारी
अमेरिकी टैरिफ की धमकी से शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स और निफ्टी लुढ़के
राजस्थान सरकार स्टार्टअप्स को देगी 5 करोड़ का इनाम, 100 करोड़ का इक्विटी फंड