Q1 Result: पहली तिमाही में शानदार रही रिलायंस इंडस्ट्रीज का परिणाम, जियो प्लेटफॉर्म्स का दमदार प्रदर्शन

Q1 Result: रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में 26,994 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे ऊंचा शुद्ध लाभ दर्ज किया. जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% बढ़ा और एयरफाइबर सेवा से जबरदस्त विस्तार हुआ. खुदरा और दूरसंचार खंडों ने मुनाफे में बड़ा योगदान दिया. कुल राजस्व 5.26% बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये पहुंचा. चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कंपनी के संतुलित प्रदर्शन और तकनीकी विकास को मजबूती देने की बात कही.

By KumarVishwat Sen | July 18, 2025 10:12 PM
an image

Q1 Result: देश की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (आरआईएल) ने वित्त वर्ष 2025-26 की पहली तिमाही में अब तक का सबसे ऊंचा शुद्ध लाभ दर्ज किया है. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में 78.3% की छलांग के साथ 26,994 करोड़ रुपये पहुंच गया, जो पिछले वर्ष की समान तिमाही में 15,138 करोड़ रुपये था. यह प्रति शेयर 19.95 रुपये के बराबर है.

उपभोक्ता व्यवसायों ने बढ़ाया मुनाफा

कंपनी की इस मजबूत कमाई में खुदरा और दूरसंचार खंडों का योगदान अहम रहा. दूरसंचार क्षेत्र में जियो के उपभोक्ता आधार में तेज वृद्धि हुई, जबकि रिलायंस रिटेल को स्टोर नेटवर्क विस्तार और बढ़ी हुई ग्राहक संख्या से लाभ मिला.

कुल राजस्व और अन्य खंडों का प्रदर्शन

रिलायंस इंडस्ट्रीज का कुल परिचालन राजस्व तिमाही के दौरान 5.26% बढ़कर 2.48 लाख करोड़ रुपये रहा, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2.36 लाख करोड़ रुपये था. हालांकि, पेट्रोलियम रिफाइनिंग और पेट्रोकेमिकल कारोबार में सालाना आधार पर 1.5% की गिरावट आई, जो कच्चे तेल की कीमतों में नरमी और उत्पादन में कमी का नतीजा रही.

रिलायंस इंडस्ट्रीज की मजबूत शुरुआत

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी ने वित्त वर्ष की शुरुआत एक “मजबूत और संतुलित प्रदर्शन” के साथ की है. उन्होंने कहा कि जियो-बीपी के ज़रिये घरेलू ईंधन वितरण में वृद्धि और मूल्यवर्धित समाधानों से पेट्रोलियम खंड को मजबूती मिली है.

जियो प्लेटफॉर्म्स का मुनाफा 25% बढ़ा

जियो प्लेटफॉर्म्स ने पहली तिमाही में 7,110 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया, जो पिछले साल की तुलना में 25% अधिक है. इस दौरान इसका सकल राजस्व भी 19% बढ़कर 41,054 करोड़ रुपये हो गया. यह बढ़ोतरी मजबूत ग्राहक वृद्धि, डिजिटल सेवा खपत और उपयोगकर्ता जुड़ाव के कारण हुई.

5जी और एयरफाइबर में नई ऊंचाइयां

मुकेश अंबानी ने कहा कि जियो ने 20 करोड़ 5जी यूजर्स और दो करोड़ होम कनेक्शनों का आंकड़ा पार कर लिया है. जियो एयरफाइबर अब दुनिया का सबसे बड़ा फिक्स्ड वायरलेस एक्सेस (एफडब्ल्यूए) सेवा प्रदाता बन गया है, जिसके 74 लाख ग्राहक हैं.

इसे भी पढ़ें: महीने की शुरुआत में उड़ जाता है सैलरी का पैसा? अपनाएं ये टिप्स, देखकर जलने लगेंगे पड़ोसी

जियो का एआरपीयू और तकनीकी विस्तार

जून तिमाही में जियो का प्रति यूजर्स औसत राजस्व (एआरपीयू) बढ़कर 208.8 रुपये रहा, जो मार्च तिमाही में 206.2 रुपये था. जियो इन्फोकॉम के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जियो देश में एआई को अपनाने में अगुवाई करेगाऔर अपनी प्रौद्योगिकी बुनियाद को और मजबूत कर रहा है.

इसे भी पढ़ें: कितनी संपत्ति के मालिक हैं एयरटेल वाले सुनील भारती मित्तल, 0.88% बढ़ी है सैलरी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version