Reliance ने क्यों टाली केजी-डी6 से उत्पादन की योजना?

Reliance Industries postpones production kg d6, covid-19 epidemic, Lockdown : नयी दिल्ली : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक में दूसरे दौर की खोजों से उत्पादन शुरू करने की योजना को टाल दिया है. कंपनी की मानें तो यह योजना फिलहाल सितंबर-अक्टूबर तक टाल दी गयी है.

By SumitKumar Verma | June 28, 2020 1:41 PM
feature

Reliance Industries postpones production kg d6, covid-19 epidemic, Lockdown : नयी दिल्ली : कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण रिलायंस इंडस्ट्रीज ने पूर्वी अपतटीय केजी-डी6 ब्लॉक में दूसरे दौर की खोजों से उत्पादन शुरू करने की योजना को टाल दिया है. कंपनी की मानें तो यह योजना फिलहाल सितंबर-अक्टूबर तक टाल दी गयी है.

क्यों टाली योजना

दरअसल, कोविड-19 महामारी की वजह से लागू लॉकडाउन के कारण कंपनी को गहरे पानी की परियोजना के क्रियान्वयन में दिक्कतें आ रही थी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी भागीदार ब्रिटेन की बीपी पीएलसी के साथ पहले कृष्णा गोदावरी ब्लॉक की आर-श्रृंखला से मई में उत्पादन शुरू करने की योजना बनाई थी.

बाद में लॉकडाउन की वजह से कंपनी ने इसे टालकर जून अंत तक कर दिया था. रिलायंस इंडस्ट्रीज की ताजा वार्षिक रिपोर्ट में कहा गया है कि लॉकडाउन लंबा खिंचने की वजह से अब इस ब्लॉक से उत्पादन की योजना को चालू वित्त वर्ष के मध्य तक टाल दिया गया है. इस हिसाब से अब कंपनी सितंबर या अक्टूबर में इस ब्लॉक से उत्पादन शुरू करेगी.

रिलायंस इंडस्ट्रीज ने रिपोर्ट में कहा है कि 2019-20 में उसने मुख्य रूप से केजी-डी6 के गहरे पानी के ब्लॉक से करीब 3,000 अरब घनफुट के बराबर खोजों के मौद्रिकरण पर ध्यान केंद्रित किया. इसी के अनुरूप केजी-डी6 में गहरे और अत्यंत गहरे पानी की परियोजनाओं…आर-क्लस्टर, सैटेलाइट क्लस्टर और एमजे फील्ड के काम को आगे बढ़ाया गया. कंपनी ने कहा कि सभी अनुबंध दिए जा चुके हैं और ये परियोजनाएं क्रियान्वयन के विभिन्न चरणों में है. तीनों में पहली परियोजना आर-क्लस्टर के इसी साल शुरू होने की उम्मीद है.

Posted By: Sumit Kumar Verma

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version