Reliance Industries: रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में आयी एतिहासिक तेजी, 19 लाख करोड़ पार पहुंचा मार्केट कैप

Reliance Industries Share Price: कंपनी के शेयर दोपहर दो बजे के आसपास 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 2897 के हाई पर पहुंच गए. इसके कारण कंपनी के मार्केट कैप 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है.

By Madhuresh Narayan | January 29, 2024 4:08 PM
an image

Reliance Industries Share Price: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर मार्केट नया रिकार्ड बनाया है. कंपनी के स्टॉक एतिहासिक हाई पर पहुंच गए. कंपनी के शेयर दोपहर दो बजे के आसपास 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 2897 के हाई पर पहुंच गए. इसके कारण कंपनी के मार्केट कैप 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. इसमें से आज रिलायंस ने एक लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले दिसंबर 2023 में 9% और नवंबर 2023 में 4% बढ़ने के बाद जनवरी में स्टॉक में 11% की तूफानी तेजी देखने को मिली है. यह सितंबर 2020 के बाद स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त भी है. रिलायंस के शेयरों ने 2015 के बाद से हर साल सकारात्मक रिटर्न दिया है और नवंबर और दिसंबर में देखी गई उछाल के कारण 2023 में भी कंपनी ने निवेशकों को 11.5% का बड़ा रिटर्न दिया है.

कंपनी ने तेल और गैस व्यवसाय में रिकॉर्ड EBITDA दर्ज की

रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक ने दिसंबर में ₹2,447 के अपने 100-दिवसीय मूविंग एवरेज पर समर्थन प्राप्त किया था और तब से लगातार ऊपर की ओर बढ़ रहा है. स्टॉक पर रिलेटिव स्ट्रेंथ इंडेक्स (RSI) वर्तमान में 68 पर है. ये इंडेक्स अगर 70 अंक पार पहुंच जाता है तो स्टॉक को ओवरबॉट क्षेत्र में लाया जा सकेगा. कंपनी के तेल और गैस व्यवसाय ने रिकॉर्ड तिमाही EBITDA दर्ज किया, जिसमें मार्जिन पिछली तिमाही के 70% से बढ़कर 86% हो गया. तिमाही के दौरान रिलायंस रिटेल ने रिकॉर्ड राजस्व और EBITDA दर्ज करते हुए अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा. ब्रोकरेज हाउस का मानना है कि रिटेल, डिजिटल सर्विसेज और फाइनेंशियल सर्विस पोर्टफोलियो में वैल्यू अनलॉक होने की संभावना है. बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र यानी 25 जनवरी 2024 को कंपनी का मार्केट कैप 18,33,737 लाख करोड़ रुपये था.

ब्रोकरेज हाउस स्टॉक पर हैं बुलिश

रिलायंस के पिछली तिमाही के नतीजे आने के बाद कई ब्रोकरेज हाइस ने कंपनी के स्टॉक पर भरोसा जताया है. Elara Securities ने रिलायंस इंडस्ट्रीज के स्टॉक का टारगेट प्राइस बढ़ा दिया है. बता दें कि शेयर मार्केट में आज तूफानी तेजी देखने को मिली है. शाम तीन बजे सेंसेक्स 1,287 अंक उछलकर 71,987 पर कारोबार कर रहा था. जबकि, निफ्टी भी 1.90 प्रतिशत यानी 406.15 अंकों की तेजी के साथ 21,758.75 पर कारोबार कर रहा था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version