Reliance Industries Share Price: देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने शेयर मार्केट नया रिकार्ड बनाया है. कंपनी के स्टॉक एतिहासिक हाई पर पहुंच गए. कंपनी के शेयर दोपहर दो बजे के आसपास 7 प्रतिशत की तेजी के साथ 2897 के हाई पर पहुंच गए. इसके कारण कंपनी के मार्केट कैप 19.60 लाख करोड़ रुपये लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया है. इसमें से आज रिलायंस ने एक लाख करोड़ रुपये की कमाई की है. इससे पहले दिसंबर 2023 में 9% और नवंबर 2023 में 4% बढ़ने के बाद जनवरी में स्टॉक में 11% की तूफानी तेजी देखने को मिली है. यह सितंबर 2020 के बाद स्टॉक में एक दिन की सबसे बड़ी बढ़त भी है. रिलायंस के शेयरों ने 2015 के बाद से हर साल सकारात्मक रिटर्न दिया है और नवंबर और दिसंबर में देखी गई उछाल के कारण 2023 में भी कंपनी ने निवेशकों को 11.5% का बड़ा रिटर्न दिया है.
संबंधित खबर
और खबरें