Also Read: RIL Rights Issue : 20 मई से खुलेगा रिलायंस इंडस्ट्रीज के 53,125 करोड़ रुपये का मेगा राइट इश्यू, 3 जून तक कर सकते हैं सब्सक्राइब
राइट इश्यू दस्तावेज के मुताबिक, निवेशकों को इसमें आवेदन के लिए शुरू में केवल 25 फीसदी भुगतान ही करना होगा. शेष राशि को अगले साल मई और नवंबर में दो किस्तों में चुकानी होगी. राइट इश्यू के तहत आरआईएल के प्रत्येक 15 शेयर के बदले एक शेयर दिया जाएगा. यह शेयर 1,257 रुपये प्रति शेयर के मूल्य पर आवंटित किये जाएंगे.
राइट इश्यू के लिए आवेदन करते समय शेयरधारक को 314.25 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से भुगतान करना होगा. शेष 942.75 रुपये की राशि को दो किस्तों में चुकाना होगा. मई 2021 में 25 फीसदी की अगली किस्त 314.25 रुपये प्रति शेयर और उसके बाद नवंबर 2021 में शेष 50 फीसदी राशि 628.50 रुपये का भुगतान निवेशक को करना होगा.
अरबपति कारोबारी मुकेश अंबानी की कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 30 अप्रैल को प्रत्येक 15 शेयरों के लिए एक राइट इश्यू शेयर जारी कर 53,125 करोड़ रुपये जुटाने की योजना की घोषणा की है. राइट इश्यू 1,257 रुपये प्रति शेयर के भाव पर दिया जाएगा. बीएसई में कंपनी का शेयर मूल्य 1,408 रुपये पर बंद हुआ.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.