मुंबई : शेयर बाजारों में रिलायंस इंडस्ट्रीज के ‘राइट एनटाइलमेंट’ (आरआईएल-आरई) के डिमैट कारोबार में दूसरे दिन भी जोरदार मांग रही. यह 15.6 प्रतिशत के लाभ के साथ बंद हुआ. पेट्रोलियम से लेकर दूरंसचार तक विविध कारोबार करने वाली कंपनी आरआईएल ने 53,125 करोड़ रुपये के राइट इश्यू की घोषणा की है. यह राइट इश्यू बुधवार को शेयरधारकों की खरीदारी के लिये खुल गया है. यह पहला ऐसा राइट इश्यू है जिसमें पात्र शेयरधारकों को डिमैट रूप में ही शेयर पात्रता प्रमाण प्राप्त हुए हैं. इसका करोबार शेयर बाजारों में हो सकता है. शेयर बाजारों के पास उपलब्ध आंकड़े के अनुसार आरआईएल-आरई कारोबार के दौरान 258.30 रुपये तक गया. यह पिछले बंद भाव के मुकाबले 27.8 प्रतिशत अधिक है.
संबंधित खबर
और खबरें