Reliance Retail Exchange Festival: पुराने कपड़ों के बदले नया ब्रांडेड कपड़े, 20 जुलाई तक ऑफर

Reliance Retail Exchange Festival: रिलायंस रिटेल ने फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल शुरू किया है, जहां ग्राहक पुराने कपड़ों के बदले ब्रांडेड कपड़े पा सकते हैं. 20 जुलाई तक चलने वाले इस फेस्ट में डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट और बच्चों के कपड़ों पर एक्सचेंज कूपन मिलेंगे, जिनसे ली, जॉन प्लेयर्स, पार्क एवेन्यू जैसे ब्रांड्स के कपड़ों पर 50% तक की छूट मिलेगी. सावन के त्योहारों को ध्यान में रखते हुए शुरू की गई इस स्कीम में सभी फैशन फैक्ट्री स्टोर्स पर ऑफर उपलब्ध है.

By KumarVishwat Sen | July 1, 2025 5:39 PM
an image

Reliance Retail Exchange Festival: किफायती कीमतों पर फैशनेबल ब्रांडेड कपड़े खरीदने की चाहत रखने वालों के लिए एक अच्छी खबर है. मुकेश अंबानी की सप्लाई चेन रिलायंस रिटेल पुराने कपड़ों के बदले नया ब्रांडेड कपड़े दे रही है. ग्राहकों को यह सुविधा फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्टिवल के तहत दी जा रही है. कंपनी की ओर ये यह ऑफर खासकर सावन के महीने में तीज-त्योहार के मद्देजनर शुरू की गई है.

फैशन फैक्ट्री एक्सचेंज फेस्ट शुरू

रिलायंस रिटेल की ओर से जारी किए गए बयान में कहा गया है कि कंपनी अपने लोकप्रिय फैशन डेस्टिनेशन ‘फैशन-फैक्ट्री’ भी एक्सचेंज फेस्टिवल लेकर आया है. फैशन-फैक्ट्री बड़े ब्रांड्स पर भारी छूट के लिए जाना जाता है. 20 जुलाई तक चलने वाले इस एक्सचेंज फेस्टिवल में ग्राहक अपने पुराने व अनब्रांडेड कपड़ों को ब्रांडेड कपड़ों और प्रोडक्ट में बदल सकेंगे. फैशन-फैक्ट्री के सभी स्टोर्स पर पर एक्सचेंज फेस्टिवल का फायदा उठाया जा सकता है.

पुराने कपड़ों पर ग्राहकों को मिलेगा एक्सचेंज कूपन

बयान में कहा गया है कि पुराने डेनिम, शर्ट, टी-शर्ट या बच्चों के कपड़े लेकर आने पर ग्राहकों को बदले में एक्सचेंज कूपन दिए जाएंगे. डेनिम के लिए 400 रुपये तक, शर्ट के लिए 250 रुपये तक, टी-शर्ट के लिए 150 रुपये तक और बच्चों के कपड़ों के लिए 100 रुपये तक के कूपन मिलेंगे. कूपन से ग्राहक रोजमर्रा की चीजें तो खरीद ही सकेंगे.

इसे भी पढ़ें: कोल्हापुरी चप्पल मामले में बुरी तरह फंसी ‘प्राडा’, भारतीय संस्कृति से लाभ उठाने का आरोप

ली, ली कूपर, जॉन प्लेयर्स, रेमंड, पार्क एवेन्यू, कैनो, पीटर इंग्लैंड, एलन सोली, वैन ह्यूसेन और लुइस फिलिप जैसे प्रमुख राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय ब्रांड्स में से भी खरीददारी कर सकेंगे. ग्राहकों को उनकी नई खरीदारी पर 50% तक की छूट भी मिलेगी.

इसे भी पढ‍़ें: Residential Sales: रियल एस्टेट में लौट रहे अच्छे दिन, कोरोना महामारी के बाद प्रीमियम घरों की मांग बढ़ी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version