क्या है फेसजिम?
फेसजिम की स्थापना मशहूर वेलनेस एंटरप्रेन्योर इंग थेरेन ने की थी. यह ब्रांड त्वचा की देखभाल और मांसपेशियों की एक्सरसाइज को मिलाकर फेशियल फिटनेस की नई श्रेणी तैयार करता है. इसके सिग्नेचर फेशियल वर्कआउट पारंपरिक फेशियल से अलग चेहरे की मांसपेशियों को टोन और एक्टिव करने पर केंद्रित हैं.
टीरा स्टोर्स में मिलेगा एक्सपीरियंस
रिलायंस के ब्यूटी रिटेल ब्रांड टीरा के माध्यम से भारत में फेसजिम का संचालन किया जाएगा. अगले 5 वर्षों में फेसजिम भारत के प्रमुख शहरों में स्टैंडअलोन स्टूडियो और चुनिंदा टीरा स्टोर्स में उपलब्ध होगा, जिससे ग्राहक अनुभव-आधारित सेवाओं का लाभ उठा सकेंगे.
बढ़ती डिमांड का फायदा उठाने की तैयारी
टीरा की सह-संस्थापक और सीईओ भक्ति मोदी ने कहा, “भारत में साइंस-बेस्ड, एक्सपीरियंस-ओरिएंटेड ब्यूटी सॉल्यूशन्स की मांग तेजी से बढ़ रही है. फेसजिम इस आवश्यकता को पूरी तरह पूरा करता है.”
अंतरराष्ट्रीय विस्तार में भारत की अहम भूमिका
फेसजिम के सीईओ एंजेलो कैस्टेलो ने कहा, “रिलायंस के साथ साझेदारी हमें भारत जैसे बड़े और उभरते बाजार में पहुंचने में मदद करेगी.” यह सहयोग ब्रांड की अंतरराष्ट्रीय विस्तार रणनीति का एक अहम हिस्सा है.
इसे भी पढ़ें: त्रिनिदाद पहुंचकर कितने का हो जाता है भारत का 1 रुपया, जानकर चौंक जाएंगे आप
रिलायंस की ब्यूटी रणनीति को मजबूती
यह साझेदारी रिलायंस रिटेल को भारत में ब्यूटी और वेलनेस सेगमेंट में लीडरशिप की स्थिति में लाने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हो सकती है. फेसजिम के साथ यह गठजोड़ अनुभव-आधारित उपभोक्ता सेवा को नया आयाम देगा.
इसे भी पढ़ें: कम समय में मोटी कमाई, यूएमएफ ने लॉन्च किया यूनियन लो ड्यूरेशन फंड
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.