Reliance : जल्द गुजरात मे शुरू होंगी सोलर गीगा-फैक्टरी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने सुनाई खुशखबरी
Reliance : 2025 में कंपनी ने सोडियम-आयन सेल उत्पादन को मेगावाट स्तर तक बढ़ाने की योजना बनाई है. प्लान के तहत गुजरात के जामनगर में चार गीगा फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी.
By Pranav P | August 11, 2024 6:34 PM
Reliance : भारत के इंडस्ट्रियल पावर हाउस रिलायंस इंडस्ट्रीज ने वित्त वर्ष 2024-25 में अपनी पहली सौर गीगा-फैक्ट्री (Solar Powered Gigafactory) स्थापित करने की योजना बनाई है. भारत के सबसे धनी व्यक्ति मुकेश अंबानी के नेतृत्व में, कंपनी 2035 तक अपने संचालन में कार्बन तटस्थता हासिल करने की दिशा में काम कर रही है. रिलायंस इंडस्ट्रीज की वार्षिक रिपोर्ट के अनुसार, कंपनी ने फाइनेंशियल ईयर 2024-25 के अंत तक अपने सौर फोटोवोल्टिक विनिर्माण सुविधा के पहले चरण को शुरू करने और 2026 तक उत्पादन को बढ़ाकर 20 गीगावाट करने की योजना बनाई है. यह सौर मेगा-फैक्ट्री पीवी मॉड्यूल, सेल, वेफर्स, सिल्लियां, पॉलीसिलिकॉन और ग्लास सभी का निर्माण एक ही स्थान पर करेगी.
यह है कंपनी की योजना
2025 में कंपनी ने सोडियम-आयन सेल उत्पादन को मेगावाट स्तर तक बढ़ाने की योजना बनाई है, और 2026 में, उनका लक्ष्य पहली बार सालाना 50 मेगावाट लिथियम बैटरी सेल का उत्पादन करना है. मुकेश अंबानी की कंपनी, रिलायंस इंडस्ट्रीज ने 2021 में बताया था कि कंपनी 2030 तक 100 गीगावाट अक्षय ऊर्जा क्षमता पर केंद्रित एक नया ईंधन व्यवसाय शुरू करने के लिए 3 वर्षों में $10 बिलियन का निवेश करेंगे.
इस योजना के अनुसार, अक्षय ऊर्जा उपकरणों, बैटरी स्टोरेज, ईंधन सेल और हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए गुजरात के जामनगर में चार गीगा फैक्ट्रियां स्थापित की जाएंगी. रिलायंस इंडस्ट्रीज ने अपनी वार्षिक रिपोर्ट में कहा कि उन्होंने फैक्ट्रियां स्थापित करने में पर्याप्त प्रगति की है जो उनकी एकीकृत सौर पीवी विनिर्माण प्रक्रिया में शामिल होंगी. मुंबई, महाराष्ट्र स्थित बहुराष्ट्रीय कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड, भारतीय बाजार में ऊर्जा, पेट्रोकेमिकल्स, कपड़ा, प्राकृतिक संसाधन, खुदरा और दूरसंचार सहित विविध उद्योगों में संलग्न है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.