Repo Rate: खुशखबरी! RBI फिर सस्ता कर सकता है लोन, EMI हो सकती है कम

Repo Rate: भारतीय रिजर्व बैंक 7-9 अप्रैल की MPC बैठक में रेपो रेट 0.25% घटा सकता है, जिससे लोन सस्ता और EMI कम हो सकती है. फरवरी में भी इतनी ही कटौती हुई थी. महंगाई में गिरावट और ग्लोबल हालात इसके पीछे की वजह हैं.

By Abhishek Pandey | April 7, 2025 9:23 AM
an image

Repo Rate: देश के बापू बैंक यानी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) एक बार फिर से रेपो रेट में कटौती कर सकता है. 7 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल तक मौद्रिक नीति समिति (MPC) की मीटिंग होनी है. जानकारों की मानें तो इस बैठक में RBI रेपो रेट को 0.25% तक घटा सकता है. अगर ऐसा हुआ, तो सीधा असर आपकी EMI पर पड़ेगा — मतलब जेब पर थोड़ा कम बोझ.

फरवरी में भी किया था कट

इससे पहले फरवरी 2025 में हुई MPC बैठक में RBI ने रेपो रेट 0.25% घटाकर 6.25% कर दिया था. यह बदलाव ढाई साल बाद हुआ था. अब अगर फिर से इतनी ही कटौती होती है, तो नया रेपो रेट 6% हो जाएगा. EMI भरने वालों के लिए ये किसी राहत से कम नहीं होगा.

रेपो रेट क्या बला है?

चलो थोड़ा आसान भाषा में समझते हैं. रेपो रेट वो रेट है जिस पर RBI देश के बैंकों को शॉर्ट टर्म के लिए लोन देता है. जब ये रेट घटता है, तो बैंक भी लोगों को सस्ते लोन देने लगते हैं. यानी होम लोन, कार लोन, पर्सनल लोन जैसी चीजें थोड़ी सस्ती हो जाती हैं. EMI कम होने लगती है और लोग चैन की सांस लेते हैं.

क्यों घटा रहा है RBI?

देश में महंगाई थोड़ी कम हुई है और दूसरी तरफ अमेरिका जैसे देश अपने टैक्स और ट्रेड को लेकर सख्त हो गए हैं. इसका असर ग्लोबल इकॉनमी पर पड़ रहा है. ऐसे में भारत जैसे देश को अपने घरेलू बाजार को संभालना है — और उसका सबसे आसान तरीका है लोन सस्ते करना ताकि लोग खर्च करें, बिजनेस चले और इकॉनमी में जान आए.

EMI वालों को क्या करना चाहिए?

अगर आपने फ्लोटिंग रेट पर लोन लिया है, तो खुश रहिए. आपकी EMI कम हो सकती है. और अगर नया लोन लेने का सोच रहे हैं, तो थोड़ा रुक जाइए. मीटिंग के नतीजे 9 अप्रैल को आएंगे — उसके बाद बेहतर डील मिल सकती है.

Also Read: अंबानी के महल जैसे घर में हर महीने कितना बिजली बिल आता है? जानकर रह जाएंगे दंग

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version