Rules Change: एक मई से बदलेंगे ये बड़े नियम, आपकी जेब पर पड़ेगा भारी

Rules Change: 1 मई 2025 से एटीएम निकासी शुल्क, ओला-उबर किराया, रेलवे वेटिंग टिकट और गैस सिलेंडर की कीमतों समेत कई वित्तीय नियम बदल जाएंगे. ये बदलाव आपकी जेब पर असर डाल सकते हैं.

By KumarVishwat Sen | April 30, 2025 8:10 PM
an image

Rules Change: हर महीने की शुरुआत में कई आर्थिक और उपभोक्ता नियमों में बदलाव होते हैं. 1 मई 2025 से भी कुछ अहम नियमों में बदलाव होने जा रहा है, जिनका सीधा असर आम लोगों की जेब और दैनिक जीवन पर पड़ेगा. जानिए उन बदलावों के बारे में जो 1 मई से लागू होंगे.

एटीएम से पैसे निकालना होगा महंगा

1 मई से फ्री एटीएम ट्रांजैक्शन लिमिट के बाद चार्ज बढ़ा दिया जाएगा. मेट्रो शहरों में ग्राहकों को हर महीने 3 और नॉन-मेट्रो शहरों में 5 फ्री ट्रांजैक्शन की सुविधा मिलेगी. इसके बाद हर अतिरिक्त ट्रांजैक्शन पर अब 23 रुपये (प्लस टैक्स) का शुल्क लिया जाएगा, जो पहले 21 रुपये था. यह शुल्क बैंक अनुसार भिन्न हो सकता है, इसलिए अपने बैंक की लिमिट और चार्ज की जानकारी अवश्य लें.

ओला-उबर का किराया अब सरकार करेगी तय

कुछ शहरों में ओला, उबर और रैपिडो जैसी टैक्सी सेवाओं के किराए की गणना में बदलाव होगा. पुणे, पिंपरी चिंचवड़ और बारामती जैसे शहरों में कैब किराया अब ऑटो रिक्शा की तरह सरकार द्वारा तय किया जाएगा. प्रारंभिक 1.5 किमी के लिए 37 रुपये और उसके बाद प्रति किमी 25 रुपये का किराया वसूला जाएगा.

वेटिंग टिकट पर नहीं मिलेगी स्लीपर या एसी में जगह

रेलवे ने वेटिंग टिकट को लेकर नियमों में बदलाव किया है. अब वेटिंग टिकट वाले यात्री स्लीपर या एसी कोच में यात्रा नहीं कर पाएंगे. उन्हें केवल जनरल श्रेणी में ही यात्रा करने की अनुमति होगी. इससे टिकट की पारदर्शिता और रिजर्वेशन सिस्टम में सुधार की उम्मीद है.

गैस सिलेंडर की कीमतों में बदलाव संभव

हर महीने की तरह, 1 मई को भी ऑयल मार्केटिंग कंपनियां एलपीजी गैस सिलेंडर की कीमतों की समीक्षा करेंगी. इसमें घरेलू और कमर्शियल सिलेंडर दोनों के दामों में बदलाव हो सकता है. हालांकि, कीमतों में कटौती या बढ़ोतरी दोनों ही संभावनाएं बनी हुई हैं.

इसे भी पढ़ें: जंग की आहट से रॉकेट बने डिफेंस कंपनियों के शेयर, उछल-उछलकर की कमाई

उपभोक्ताओं की जेब पर असर

1 मई 2025 से लागू होने वाले ये नियम आम उपभोक्ताओं की जेब पर असर डाल सकते हैं. इसलिए इन बदलावों के बारे में पहले से जानकारी रखना और बजट की योजना इसके अनुसार करना समझदारी होगी.

इसे भी पढ़ें: Gold Price: अक्षय तृतीया पर सबका ताज बना सोना, जमकर हुई खरीदारी

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version