शेयर बाजार में कमजोरी आने से डॉलर के मुकाबले 4 पैसे गिरकर बंद हुआ रुपया

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया है. इसके बाद रुपये में सुस्ती दिखी. कमजोर घरेलू शेयर बाजार से निवेशकों की धारणा और प्रभावित हुई. शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 352.62 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल का वायदा भाव 0.91 फीसदी घटकर 43.35 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

By Agency | July 30, 2020 4:59 PM
an image

मुंबई : घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी के रुख और अमेरिकी डॉलर के मजबूत होने से अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 4 पैसे की गिरावट के साथ 74.84 पर बंद हुआ. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में सुबह रुपया 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर खुला तथा कारोबार के दौरान 74.80 से 74.88 रुपये के बीच घट बढ़ के बाद अंत में डॉलर के मुकाबले चार पैसे की गिरावट के साथ 74.84 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ. रुपया इससे पहले बुधवार को 74.80 रुपये पर बंद हुआ था.

अमेरिकी फेडरल रिजर्व ने ब्याज दरें स्थिर रखने का फैसला किया है. इसके बाद रुपये में सुस्ती दिखी. कमजोर घरेलू शेयर बाजार से निवेशकों की धारणा और प्रभावित हुई. शेयर बाजारों के प्रारंभिक आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों ने मंगलवार को पूंजी बाजार में 352.62 करोड़ रुपये के शेयरों की बिकवाली की. उधर अंतरराष्ट्रीय बाजार में ब्रेंट क्रूड कच्चे तेल का वायदा भाव 0.91 फीसदी घटकर 43.35 डालर प्रति बैरल पर बोला गया.

हालांकि, गुरुवार को शुरुआती कारोबार में रुपया सात पैसे टूटकर 74.87 प्रति डॉलर पर आ गया था. अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 74.84 प्रति डॉलर पर खुलने के बाद और नीचे गया. यह सात पैसे की गिरावट के साथ 74.87 प्रति डॉलर पर कारोबार कर रहा था.

आईएफए ग्लोबल के संस्थापक एवं मुख्य कार्यकारी अधिकारी अभिषेक गोयनका ने कहा कि फेडरल रिजर्व की टिप्पणी उम्मीद के अनुरूप है. केंद्रीय बैंक ने आर्थिक गतिविधियों और वित्तीय स्थिति में सुधार की बात स्वीकार करते हुए कहा है कि अभी मध्यम अवधि में आर्थिक परिदृश्य को काफी जोखिम है.

Also Read: COVID-19 के टीके के बेहतर टेस्ट के दम पर तीन महीने के उच्चतम स्तर पर पहुंचा रुपया

Posted By : Vishwat Sen

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version