‘रुपया फिसल नहीं रहा, बल्कि डॉलर हो रहा मजबूत’, जानें निर्मला सीतारमण ने ऐसा क्‍यों कहा

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्पैमिंग और गोपनीय डेटा में सेंध लगाने जैसी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसमें बैंकिंग क्षेत्र पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है. नया डेटा संरक्षण विधेयक जल्द ही आने की संभावना है.

By Amitabh Kumar | October 17, 2022 11:45 AM
an image

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने ऐसा बयान दिया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया में यूजर कर रहे हैं. इसको लेकर ट्विटर पर हैश टैग चल रहा है जहां कई पुराने वीडियो और बयान यूजर शेयर कर रहे हैं. दरअसल अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपये में आयी आठ फीसदी की गिरावट को ज्यादा तवज्जो नहीं देते हुए सीतारमण ने कहा है कि कमजोरी रुपये में नहीं आयी, बल्कि डॉलर मजबूत होता जा रहा है.

सीतारमण ने मीडिया से बातचीत के क्रम में उक्त बातें कही. भारतीय अर्थव्यवस्था की बुनियाद को मजबूत बताते हुए उन्होंने कहा कि अमेरिकी डॉलर की मजबूती के बावजूद भारतीय रुपया में स्थिरता नजर आ रही है. सबसे पहली बात, मैं इसे इस तरह नहीं देखूंगी कि रुपया फिसल रहा है बल्कि मैं यह कहना चाहूंगी कि रुपये में मजबूती आयी है. दुनिया के अन्य हिस्सों की तुलना में भारत में मुद्रास्फीति कम है.

स्पैमिंग के खिलाफ भारत कर रहा कार्रवाई

वित्त मंत्री ने कहा कि भारत सरकार स्पैमिंग और गोपनीय डेटा में सेंध लगाने जैसी गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई कर रही है जिसमें बैंकिंग क्षेत्र पर खासतौर पर ध्यान दिया जा रहा है. नया डेटा संरक्षण विधेयक जल्द ही आने की संभावना है. इस दौरान स्पैमिंग तथा अनचाही कॉल और संदेशों पर कार्रवाई की जा रही है.

Also Read: Cryptocurrency: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा, रेगुलेटरी फ्रेमवर्क बनाने पर काम करेगा भारत
देश फिर से कोयले की ओर

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि दुनियाभर में ऊर्जा संकट के बीच गैस बहुत महंगी हो चुकी है जिसके कारण कोयला एक बार फिर वापसी करने जा रहा है. उन्होंने कहा है कि पश्चिमी दुनिया के देश फिर से कोयले की ओर बढ़ते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि सीतारमण अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में भाग लेने के लिए अमेरिकी पहुंचीं हैं. उन्होंने यहां भारतीय मीडिया से बात की और कहा कि पश्चिमी दुनिया के देश कोयले की ओर बढ़ रहे हैं. ऑस्ट्रिया पहले ही यह कह चुका है, और आज वे कोयले की ओर लौटने कर प्रक्रिया में जुट गये हैं.

भाषा इनपुट के साथ

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version