Rupee vs Dollar: 38 पैसे लुढ़ककर रुपया 79.33 प्रति डॉलर के सर्वकालिक निचले स्तर पर

Rupee vs Dollar: गिरावट का कारण बढ़ता व्यापार घाटा है, जो पिछले महीने विभिन्न जिंसों की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की बाजार से निर्बाध निकासी की वजह से है. इससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 5, 2022 10:37 PM
feature

Rupee vs Dollar: अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया मंगलवार को 79.33 प्रति डॉलर के अपने सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया. विदेशों में डॉलर के कमजोर होने तथा पूंजी बाजार से विदेशी संस्थागत निवेशकों की सतत निकासी से रुपये की धारणा प्रभावित हुई. व्यापार घाटा बढ़ने, डॉलर के मुकाबले वैश्विक मुद्राओं में कमजोरी तथा आने वाले महीनों में अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा आक्रामक रूप से ब्याज दरों में बढ़ोतरी की आशंका का भी रुपये पर असर पड़ा.

79.38 रुपये के न्यूनतम स्तर तक गया रुपया

अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में रुपया 79.04 पर खुला. कारोबार के दौरान इसने 79.02 के उच्चतम स्तर और 79.38 रुपये के निम्नतम स्तर को छुआ. कारोबार के अंत में रुपया अपने पिछले बंद भाव 78.95 रुपये प्रति डॉलर के मुकाबले 38 पैसों की भारी गिरावट के साथ 79.33 रुपये प्रति डॉलर पर बंद हुआ.

रुपये में एक और रिकॉर्ड गिरावट

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के शोध विश्लेषक दिलीप परमार के अनुसार, रुपये में एक और रिकॉर्ड गिरावट दर्ज की गयी. गिरावट का कारण बढ़ता व्यापार घाटा है, जो पिछले महीने विभिन्न जिंसों की बढ़ती कीमतों और विदेशी पूंजी की बाजार से निर्बाध निकासी की वजह से है. इससे रुपये की धारणा प्रभावित हुई.

डॉलर इंडेक्स के नये शिखर की ओर

शुरुआती आंकड़ों के अनुसार, ‘भारत ने इस साल अब तक लगभग 31 अरब डॉलर की रिकॉर्ड विदेशी पूंजी निकासी को देखा है. निर्यात और आयात के बीच का अंतर जून में बढ़कर 25.6 अरब डॉलर हो गया, जो मई में 24.3 अरब डॉलर था. रेलिगेयर ब्रोकिंग लिमिटेड के जिंस एवं मुद्रा शोध विभाग की उपाध्यक्ष- सुगंधा सचदेव ने कहा कि डॉलर इंडेक्स के नये शिखर की ओर बढ़ने से रुपया सर्वकालिक निचले स्तर पर आ गया.

डॉलर सूचकांक 0.89 प्रतिशत बढ़ा

शेयरखान बाय बीएनपी पारिबा के शोध विश्लेषक अनुज चौधरी ने कहा कि डॉलर के मजबूत होने और उम्मीद से कमजोर घरेलू आर्थिक आंकड़ों के कारण भारतीय रुपया मंगलवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले नये रिकॉर्ड निचले स्तर को छू गया. दुनिया की छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को परखने वाला डॉलर सूचकांक 0.89 प्रतिशत बढ़कर 106.07 पर पहुंच गया.

ब्रेंट क्रूड वायदा 1.10 प्रतिशत गिरा

इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल का मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 1.10 प्रतिशत गिरकर 112.25 डॉलर प्रति बैरल रह गया. बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 100.42 अंक की गिरावट के साथ 53,134.35 अंक पर बंद हुआ.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version