Salary in Qatar: कतर में 10 हजार की कमाई मतलब इंडिया में कितने? सैलरी सुनकर नींद उड़ जाएगी
Salary in Qatar: भारत में नौकरी करते हुए अगर वेतन कम लगता है, तो लोग विदेश जाने का विचार करते हैं. कुवैत की तरह, कतर में भी उच्च कमाई का आकर्षण है, लेकिन वहां काम की कठिनाई और जीवनशैली अलग होती है, जिसे ध्यान में रखना जरूरी है.
By Abhishek Pandey | April 14, 2025 1:19 PM
Salary in Qatar : भारत में नौकरी करते हुए अगर किसी को यह लगता है कि मेहनत के मुताबिक वेतन नहीं मिल रहा, तो वह विदेश जाने के बारे में सोचता है. इसी सिलसिले में, हमने कल कुवैत में 10 हजार की कमाई का हिसाब बताया था, कि भारत में वो कितनी होगी. उसी कड़ी में आज हम बात करेंगे कि कतर जैसी जगहों पर काम करने का ख्याल बहुत से लोगों के मन में आता है. तो कतर में 10 हजार की कमाई का भारत में क्या वैल्यू होगा. यहां भी कुवैती दिनार की तरह कतर रियाल भारतीयों के लिए आकर्षण का कारण है, लेकिन इसके साथ ही यहां काम करने का तरीका और लाइफस्टाइल भी अलग है.
कतर की करेंसी का गणित
कतर की करेंसी कतर रियाल (Qatar Riyal – QAR) का एक महत्वपूर्ण स्थान है. 1 कतर रियाल (QAR) की वर्तमान में वैल्यू लगभग ₹23.61 रुपये है (अप्रैल 2025 के अनुसार). अगर कोई वहां 10,000 कतर रियाल कमा रहा है, तो भारत में उसकी वैल्यू इस तरह होगी 10,000 QAR × ₹23.61 = ₹2,36,100 रुपये. अब सोचिए, कतर में 2.5 लाख रुपये महीने की कमाई कितनी बड़ी बात होगी! ये रकम सुनकर हर किसी का मन ललचाएगा. लेकिन, जैसे कुवैत की कमाई के साथ संघर्ष की कहानी है, वैसे ही कतर की कमाई में भी चुनौती है.
कमाई के पीछे की मेहनत
कतर में गर्मी का मौसम कुवैत से भी ज्यादा चुनौतीपूर्ण हो सकता है. वहां पर भी ज्यादातर लोग मैन्युअल काम, ड्राइविंग, कंस्ट्रक्शन और अन्य ऐसे श्रमिक कार्य करते हैं, जिन्हें घंटे भर धूप में काम करना पड़ता है. साथ ही, जीवन यापन के खर्चे, वीजा शुल्क, टिकट, और एजेंट की फीस जैसी अतिरिक्त चुनौतियां भी हैं.
क्यों लोग जाते हैं कतर?
भारत में बहुत से लोग मानते हैं कि विदेश में काम करके अपने परिवार का भला किया जा सकता है. बच्चों की अच्छी शिक्षा, खुद का घर, और भविष्य की स्थिरता की उम्मीद में लोग कतर जैसे देशों में काम करने के लिए जाते हैं. कतर में काम करने से कुछ हद तक ये सपने पूरे हो सकते हैं, बशर्ते कि सही जगह पर नौकरी हो और जीवनशैली का ध्यान रखा जाए.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.