Samosa price in USA: ‘बाप रे’अमेरिका में समोसे के दाम जानकर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएंगी

Samosa price in USA: अमेरिका में दो समोसे की कीमत 500 से 600 रुपये तक पहुंच जाती है, जबकि भारत में यही स्वाद 15-20 रुपये में मिल जाता है. ऊंची लेबर कॉस्ट, महंगे सामान और किराये के चलते वहां समोसा खाना जेब पर भारी पड़ता है.

By Abhishek Pandey | June 21, 2025 2:31 PM
an image

Samosa price in USA: समोसा सुनते ही मुंह में पानी आ जाता है. चाय के साथ इसका स्वाद ही कुछ और होता है. भारत में किसी भी नुक्कड़ पर गरमा गरम समोसे मिल जाएंगे. दाम भी बस 15-20 रुपये में एक. लेकिन सोचिए, अगर यही समोसा आपको अमेरिका में खाना हो तो? कीमत सुनकर शायद आप यहीं पार्टी करने का मन बना लेंगे.

अमेरिका में समोसे का दाम

अमेरिका में रहने वाले भारतीयों के लिए समोसा किसी जज्बात से कम नहीं है. मगर जेब पर भारी पड़ता है. न्यूयॉर्क, कैलिफोर्निया जैसे बड़े शहरों में किसी भी भारतीय रेस्टोरेंट या कैफे में दो पीस समोसे के लिए आपको करीब 5 से 7 डॉलर तक खर्च करने पड़ सकते हैं. अगर इसे भारतीय रुपये में बदलें तो करीब 420 से 600 रुपये के बीच में दो समोसे मिलते हैं. अमेरिका के दक्षिणी कैलिफिर्निया के एक रेस्टोरेंट हाउसके मेनू के अनुसार एक समोसा के दाम 1.99 $ है. भारतीय रुपये में बात करे तो 172.30 रु चुकाने पड़ेंगे . जी हां! वही आलू वाला साधारण समोसा. न कोई सोने का वर्क, न ही कोई फैंसी पैकेजिंग, बस एक प्लेट में दो समोसे और चटनी.

Samosa price in USA: क्यों महंगे हैं अमेरिका में समोसे?

इसके पीछे कई वजहें हैं.

  • पहली- अमेरिका में सब्जियां, तेल, मैदा जैसी चीजे भारत के मुकाबले महंगी मिलती हैं.
  • दूसरी- लेबर कॉस्ट यानी कारीगरों को मिलने वाली मजदूरी वहां बहुत ज्यादा है.
  • तीसरी- किराया. वहां रेस्टोरेंट या दुकान का किराया आसमान छूता है. ऐसे में रेस्टोरेंट्स को लागत निकालने के लिए दाम बढ़ाने ही पड़ते हैं.

भारत में 100 रुपये में पूरी पार्टी

अब सोचिए, भारत में आप 100 रुपये में क्या-क्या कर सकते हैं? 4-5 समोसे, साथ में चाय, हरी मिर्च और मीठी चटनी. दोस्तों के साथ ठहाके और मजेदार गपशप. अमेरिका में इतने में तो शायद आपको एक समोसे का कोना भी नसीब न हो.

Also Read: 75 करोड़ की सैलरी छोड़ साधु बने मुकेश अंबानी के राइट हैंड प्रकाश शाह

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version