सानिया मिर्जा की नेट वर्थ और कमाई
जी न्यूज के रिपोर्ट के मुताबिक सानिया मिर्जा की कुल संपत्ति 26 मिलियन डॉलर (करीब 216 करोड़ रुपये) है. 2022 तक उनकी वार्षिक कमाई लगभग 25 करोड़ रुपये आंकी गई थी. उनकी आय के मुख्य स्रोत ब्रांड एंडोर्समेंट्स, निजी निवेश और उनके व्यवसायिक उपक्रम हैं.
ब्रांड एंडोर्समेंट्स से होने वाली कमाई
सानिया मिर्जा कई प्रतिष्ठित ब्रांड्स का चेहरा रही हैं. हाल के वर्षों में वह एशियन पेंट्स, लैक्मे, दानूब प्रॉपर्टीज, हर्शे और अन्य ब्रांड्स से जुड़ी रही हैं. उनके ये विज्ञापन सौदे उन्हें करोड़ों की कमाई कराते हैं.
सानिया मिर्जा की टेनिस अकादमी
खेल के प्रति अपने जुनून को आगे बढ़ाते हुए सानिया ने भारत और दुबई में सानिया मिर्जा टेनिस अकादमी की स्थापना की है. इस अकादमी का उद्देश्य युवा खिलाड़ियों को उच्चस्तरीय प्रशिक्षण देना है, जिससे वे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना सकें.
हैदराबाद और दुबई में आलीशान घर
सानिया मिर्जा की संपत्ति में शानदार अचल संपत्ति भी शामिल है. उनका हैदराबाद स्थित घर लगभग 13 करोड़ रुपये की लागत से बना है. इस घर का इंटीरियर भव्य और शाही अंदाज में डिजाइन किया गया है, जिसमें भूरे और बेज रंगों का खूबसूरत मिश्रण देखा जा सकता है. इसके अलावा, सानिया मिर्जा दुबई में भी एक शानदार घर की मालकिन हैं. यह घर उन्होंने अपने पूर्व पति शोएब मलिक के साथ मिलकर खरीदा था. सफेद रंग की थीम पर आधारित इस घर में ग्रीक आर्किटेक्चर और आधुनिकता का शानदार समावेश देखने को मिलता है.
सानिया मिर्जा की लग्जरी कारों का कलेक्शन
सानिया मिर्जा का कारों के प्रति लगाव उनके बेहतरीन कलेक्शन से झलकता है. उनके पास कई शानदार कारें हैं, जिनमें शामिल हैं:
- बीएमडब्ल्यू 7-सीरीज – कीमत लगभग 1.70 करोड़ रुपये
- रेंज रोवर ईवोक – कीमत लगभग 72.09 लाख रुपये
- जगुआर एक्सई – कीमत लगभग 46.64 लाख रुपये
इसके अलावा, उनके कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज, पोर्शे और ऑडी जैसी कई अन्य हाई-एंड कारें भी शामिल हैं.
Premium Story: 19 सालों में ₹30 से ₹120 की हुई आम आदमी की थाली, जानें कैसे बढ़ती गई महंगाई
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.