आरबीआई में सचिव के पद कर चुके हैं काम
केंद्रीय मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति ने संजय मल्होत्रा को आरबीआई का 26वां गवर्नर बनाने के फैसले को हरी झंडी दी. संजय मल्होत्रा दुव्वुरी सुब्बाराव के बाद पहले आरबीआई गवर्नर होंगे, जो सीधे नॉर्थ ब्लॉक (भारत के वित्त मंत्रालय का ऑफिस) से आएंगे. फाइनेंस, टैक्सेशन और आईटी में एक्सपर्ट माने जाने वाले मल्होत्रा हाल ही में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के सचिव के तौर पर काम कर चुके हैं.
इसे भी पढ़ें: आ गया रुपया छापने वाला आईपीओ, आनंद राठी ने भी दी है शेयरों में पैसा लगाने की सलाह
संजय मल्होत्रा के सामने कई चुनौतियां
संजय मल्होत्रा का कार्यकाल कई चुनौतियों के बीच शुरू हुआ है. इनमें आर्थिक विकास को बढ़ावा देना, महंगाई को काबू में रखना और एक्सचेंज रेट को स्थिर रखना शामिल है. देश में आर्थिक चुनौतियां बढ़ रही हैं. खुदरा महंगाई दर 6.2% तक पहुंच गई, जबकि जुलाई-सितंबर तिमाही में जीडीपी वृद्धि घटकर 5.4% रह गई. दिसंबर में आरबीआई ने 2024-25 के लिए महंगाई अनुमान 4.5% से बढ़ाकर 4.8% कर दिया और वृद्धि का अनुमान 7% से घटाकर 6.6% कर दिया. इसके साथ ही, आरबीआई पिछले दो साल से रेपो रेट को 6.5% पर स्थिर रखे हुए है.
इसे भी पढ़ें: एनएसई में धमाल मचा रहे टॉप के ये 10 शेयर, क्या आपने भी लगाया है पैसा
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.