सऊदी अरब जारी रखेगा कच्चे तेल के उत्पादन में कटौती, 3 फीसदी बढ़े दाम, मगर पटना से उदयपुर तक सस्ता हुआ पेट्रोल

Petrol-Diesel Price: भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में है. सभी राज्यों में आज कीमत या तो स्थिर हैं या फिर कटौती की गयी है.

By Madhuresh Narayan | August 4, 2023 10:32 AM
feature

Petrol-Diesel Price: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल (Crude Oil Price) के दामों में उठा-पटक के बीच एक बड़ी खबर आयी है. बताया जा रहा है कि साऊदी अरब अब कच्चे तेल के उत्पादन में रोजाना 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती सितंबर तक जारी रखेगा. इसका असर सीधे-सीधे बाजार पर पड़ा है. कच्चे तेल की कीमत में करीब तीन प्रतिशत की उछाल आयी है. वहीं, आज बाजार की निगाह OPEC+ देशों की बैठक पर रहेगी. इस बीच भारत के लोगों के लिए राहत की खबर है. भारत में पेट्रोल-डीजल के दाम नियंत्रण में है. सभी राज्यों में आज कीमत या तो स्थिर हैं या फिर कटौती की गयी है.

आज होगी OPEC+ की बैठक

कच्चे तेल की सुस्त पड़ती कीमतों में तेजी लाने के लिए सऊदी अरब ने जुलाई में तेल उत्पादन में 10 लाख बैरल प्रतिदिन की कटौती की घोषणा की थी. लेकिन अब उसने सितंबर के अंत तक यह सिलसिला जारी रखने का फैसला किया है. सरकारी संवाद समिति सऊदी प्रेस एजेंसी ने ऊर्जा मंत्रालय के एक अधिकारी का हवाला देते हुए कहा कि जरूरत पड़ने पर तेल उत्पादन में इस कटौती की मात्रा बढ़ाने के साथ समयसीमा को आगे भी बढ़ाया जा सकता है. सऊदी अरब के इस अधिकारी ने कहा कि हमने यह अतिरिक्त स्वैच्छिक कटौती तेल निर्यातक देशों के संगठ (ओपेक) एवं सहयोगी देशों के एहतियाती कदमों को मजबूती देने के लिए उठाया है. तेल बाजार को स्थिर एवं संतुलित रखने के लिए उत्पादन में कटौती की जा रही है. पेट्रोलियम उत्पादक देशों के संगठन ओपेक और सहयोग देशों (ओपके प्लस) ने कच्चे तेल की नरम पड़ती कीमतों को तेज करने के लिए उत्पादन कम करने का फैसला किया है. इन देशों ने अपने उत्पादन में कटौती अगले साल तक जारी रखने पर सहमति जताई है. बताया जा रहा है कि OPEC+ देशों की बैठक आज होने की संभावना है.

मजबूत हाजिर मांग से कच्चे तेल का वायदा भाव में तेजी

मजबूत हाजिर मांग के बाद कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से वायदा कारोबार में बृहस्पतिवार को कच्चा तेल की कीमत दो रुपये की तेजी के साथ 6,558 रुपये प्रति बैरल हो गयी. मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में कच्चे तेल का अगस्त माह में डिलिवरी होने वाला अनुबंध दो रुपये या 0.03 प्रतिशत की तेजी के साथ 6,558 रुपये प्रति बैरल हो गया। इसमें 7,231 लॉट के लिए कारोबार हुआ. बाजार विश्लेषकों ने कहा कि कारोबारियों द्वारा अपने सौदों का आकार बढ़ाने से कच्चातेल वायदा कीमतों में तेजी आई. वैश्विक स्तर पर वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट कच्चा तेल 0.59 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.02 डॉलर प्रति बैरल रह गया जबकि ब्रेंट क्रूड का दाम 0.66 प्रतिशत की गिरावट दर्शाता 82.65 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था.

चार महानगरों में क्या है पेट्रोल-डीजल के दाम

नई दिल्ली- पेट्रोल 96.72 रुपये लीटर, डीजल 89.62 रुपये लीटर

कोलकाता-पेट्रोल 106.03 रुपये, डीजल 92.76 रुपये लीटर

मुंबई- पेट्रोल 106.31 रुपये, डीजल 94.27 रुपये लीटर

चेन्नई- पेट्रोल 102.63 रुपये, डीजल 94.24 रुपये लीटर

किन शहरों में फ्यूल के रेट्स में हुआ बदलाव

अजमेर- पेट्रोल 34 पैसे महंगा होकर 108.88 रुपये, डीजल 39 पैसे महंगा होकर 94.08 रुपये प्रतिलीटर है.

उदयपुर- पेट्रोल 4 पैसे सस्ता होकर 109.27 रुपये, डीजल 4 पैसे सस्ता होकर 94.44 रुपये प्रतिलीटर है.

कानपुर- पेट्रोल 32 पैसे सस्ता होकर 96.27 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.45 रुपये प्रतिलीटर है.

वाराणसी- पेट्रोल 33 पैसे सस्ता होकर 96.56 रुपये, डीजल 32 पैसे सस्ता होकर 89.76 रुपये प्रतिलीटर है.

पुणे- पेट्रोल 37 पैसे महंगा होकर 106.22 रुपये, डीजल 36 पैसे महंगा होकर 92.73 रुपये प्रतिलीटर है.

कैसे चेक करें अपने शहर के पेट्रोल-डीजल का दाम

अपने शहर का पेट्रोल-डीजल का रेट जानने के लिए का सबसे आसान तरीका है मोबाइल पर एसएमएस के जरिए. इसके लिए इंडियन ऑयल के ग्राहक को RSP<डीलर कोड> लिखकर 9224992249 नंबर पर मैसेज करना होगा. वहीं बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहकों को <डीलर कोड> लिखकर 9223112222 नंबर और HPCL के ग्राहकों को लिए HPPRICE <डीलर कोड> लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजना होगा. इसके साथ ही, आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम जानने का है कि आप अपने नजदीकी पेट्रोल पंप जाएं और उनसे यह जानें कि मौजूदा दाम क्या हैं. पेट्रोल पंप पर दाम बोर्ड या बॉर्ड द्वारा वितरित दाम दिखाए जाते हैं. आप अपने शहर के पेट्रोल और डीजल के दाम ऑनलाइन भी चेक कर सकते हैं. अनेक रिटेलर और वेबसाइटें उपलब्ध हैं जो रोजाना अद्यतित पेट्रोल और डीजल के दाम प्रदान करती हैं. साथ ही, कुछ पेट्रोल पंप्स या रिटेलर्स खुद के मोबाइल एप्लिकेशन के माध्यम से पेट्रोल और डीजल के दाम अपडेट करते हैं. आप इन एप्लिकेशन्स को अपने स्मार्टफोन पर इंस्टॉल करके भी दाम जान सकते हैं. भारतीय पेट्रोलियम निगम लिमिटेड (BPCL), हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL), और इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) जैसी नैगरिक उद्योग योजनाएं भी अपनी वेबसाइट द्वारा पेट्रोल और डीजल के दामों के बारे में जानकारी प्रदान करते हैं. आप उनकी वेबसाइट पर जाकर भी दाम जान सकते हैं.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version