ऑटो सेक्टर की कंपनियों में निवेश
मीडिया की रिपोर्ट्स के अनुसार, यह भारत का पहला ऐसा एक्टिव म्यूचुअल फंड स्कीम है, जो ऑटोमोटिव और उससे जुड़ी कंपनियों के शेयरों में निवेश करेगी. एसबीआई म्यूचुअल फंड भारत की सबसे बड़ी एसेट मैनेजमेंट कंपनी (एएमसी) है. पहले से मार्केट में मिराए म्यूचुअल फंड का ऐसा एक फंड है, जिसका नाम मिराए एसेट ग्लोबल इलेक्ट्रिक एंड ऑटोनोमस व्हीकल्स ईटीएफ एफओएफ है, लेकिन यह फंड ग्लोबल कंपनियों में इनवेस्ट करता है.
क्या है फंड का फंडा
रिपोर्ट में बताया जा रहा है कि एसबीआई ऑटोमोटिव अपॉर्च्यूनिटीज फंड ऑटोमोटिव सेक्टर की कंपनियों में कुल निवेश का करीब 80 फीसदी रकम निवेश करती है. इसके अलावा, इसके जरिए एयरलाइंस और शिपिंग सेक्टर्स में भी निवेश किया जाता है. रिपोर्ट में कहा गया है कि निवेश की 20 फीसदी रकम डेट इंस्ट्रूमेंट्स और मनी मार्केट इंस्ट्रूमेंट्स में निवेश की जाएगी, जबकि इसका 10 फीसदी हिस्सा रियल एस्टेट इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स और इंफ्रास्ट्रक्चर इनवेस्टमेंट ट्रस्ट्स की कंपनियों में निवेश किया जाता है.
भारत का दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने का मतलब सिर्फ एक आंकड़ा नहीं : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी
35 फीसदी ग्लोबल कंपनियों के शेयरों में निवेश
मनी कंट्रोल हिंदी की एक रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई का ऑटोमोटिव अपॉर्च्यूनिटीज फंड 35 फीसदी निवेश ग्लोबल कंपनियों के शेयरों में भी में कर सकता है. इसका बेंचमार्क सूचकांक निफ्टी ऑटो टोटल रिटर्न इंडेक्स होगा. इसके पोर्टफोलियो में ऑटो कंपोनेंट्स एंड इक्विपमेंट, कास्टिंग एंड फोर्जिंग्स, टायर एंड रबर प्रोडक्ट्स, पैसेंजर कार्स एंड यूटिलिटी व्हीकल्स और टू व थ्री व्हीलर्स और कमर्शियल व्हीकल्स कंपनियों के शेयरों को शामिल किया जा सकता है.
50 दिन में 100% मल्टीबैगर रिटर्न दे चुकी है Hundustan Zinc, शेयर में तेजी बने रहने की उम्मीद
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.