एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
इस फंड ने बीते 10 वर्षों में शानदार प्रदर्शन किया है. लंपसम निवेश पर इसने औसतन 16.13% का वार्षिक रिटर्न दिया है, जबकि SIP निवेश पर 18.62% का एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. वैल्यू रिसर्च ने इस योजना को 4-स्टार रेटिंग दी है, जो इसके स्थिर प्रदर्शन को दर्शाती है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹4,872 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.96%
एसबीआई इंफ्रास्ट्रक्चर फंड
लंपसम निवेश पर इस फंड ने सालाना औसतन 16.56% रिटर्न दिया है, जबकि SIP के जरिए निवेश करने पर 19.48% का एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹44,069 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.64%
एसबीआई कॉन्ट्रा फंड
लंपसम निवेश पर इस फंड ने सालाना औसतन 16.56% रिटर्न दिया है, जबकि SIP के जरिए निवेश करने पर 19.48% का एनुअलाइज्ड रिटर्न मिला है. इस फंड को वैल्यू रिसर्च से 5-स्टार रेटिंग प्राप्त हुई है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹44,069 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.64%
एसबीआई कंजम्पशन अपॉर्च्युनिटीज फंड
इस फंड ने लंपसम निवेश पर सालाना 16.69% और SIP पर 17.66% का एनुअलाइज्ड रिटर्न दिया है. इसे वैल्यू रिसर्च द्वारा 4-स्टार रेटिंग दी गई है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹3,028 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.94%
एसबीआई बैंकिंग एंड फाइनेंशियल सर्विसेज फंड
इस योजना को वैल्यू रिसर्च की ओर से 4-स्टार रेटिंग प्राप्त है. इसने लंपसम निवेश पर 16.78% और SIP के जरिए 17% का वार्षिक रिटर्न दिया है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹7,650 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.76%
एसबीआई स्मॉलकैप फंड
इस योजना को वैल्यू रिसर्च ने 3-स्टार रेटिंग दी है. इसने बीते 10 वर्षों में लंपसम निवेश पर 19.67% और SIP पर 19.69% का सालाना रिटर्न दिया है. AUM (30 अप्रैल 2025): ₹31,790 करोड़ और एक्सपेंस रेशियो (31 मार्च 2025): 0.72%
(इस खबर को साक्षी सिन्हा ने तैयार किया है. वे प्रभात खबर के साथ इंटर्नशिप कर रही हैं)
Also Read: अब पासपोर्ट में भी लगेगी चिप, जानिए क्या है ई-पासपोर्ट और कैसे बनवाएं
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.