एसबीआई सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट
एसबीआई की वेबसाइट के हवाले से मीडिया में आ रही खबर के अनुसार, एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम बैंक का सर्वोत्तम टर्म डिपॉजिट है. बैंक ने इसे पिछले साल ही निवेशकों के सामने पेश किया है. एसबीआई की इस स्कीम का मकसदन निवेशकों को कम समय में अधिक लाभ पहुंचाना है. बताया जा रहा है कि ब्याज दर में बढ़ोतरी के बाद जमाकर्ताओं को नियमित एफडी पर मिलने वाली ब्याज के मुकाबले एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम पर अधिक रिटर्न मिलेगा.
एसबीआई स्पेशल एफडी पर कितना बढ़ा ब्याज
एसबीआई ने स्पेशल एफडी स्कीम के तहत डिपॉजिट ब्याज में 75 बीपीएस की बढ़ोतरी की है. बैंक की ओर से इस स्कीम के तहत दो साल की अवधि के 7.4 फीसदी ब्याज की पेशकश की जा रही है. वहीं, एक साल की अवधि के लिए 7.10 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
वरिष्ठ नागरिकों को सबसे अधिक ब्याज
रिपोर्ट में कहा गया है कि एसबीआई स्पेशल एफडी स्कीम के तहत सामान्य निवेशकों के मुकाबले वरिष्ठ नागरिकों को अधिक ब्याज दिया जा रहा है. रिपोर्ट में कहा गया है कि इस स्कीम के तहत डिपॉजिट करने पर वरिष्ठ नागरिकों को 50 बीपीएस (बेसिस प्वाइंट्स) अधिक ब्याज दिया जा रहा है. अब वरिष्ठ नागरिकों को इस योजना के तहत 2 साल के निवेश पर 7.9 फीसदी और 1 साल के निवेश पर 7.6 फीसदी ब्याज दिया जा रहा है.
और पढ़ें: एग्जिट पोल क्या है, कैसे किया जाता है विश्लेषण?
बड़े निवेशकों को कितना मिलेगा ब्याज
वहीं अगर कोई व्यक्ति इस स्कीम के तहत 2 करोड़ रुपये या इससे अधिक का निवेश करता है, तो एक साल के निवेश पपर 7.30 फीसदी और 2 साल के निवेश के लिए 7.40 फीसदी ब्याज मिलेगा. वहीं, मोटी रकम का निवेश करने वाले वरिष्ठ नागरिकों को 1 साल की अवधि के लिए निवेश करने पर 7.80 फीसदी और 2 साल के निवेश पर 7.90 फीसदी ब्याज मिलेगा.
और पढ़ें: विदेश से इतना सोना क्यों बटोर रहा RBI, क्या मिली है कोई आहट?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.