एसबीआई ने रिलायंस कम्युनिकेशंस को लिखी चिट्ठी
रिलायंस कम्युनिकेशंस ने खुद इस बात की पुष्टि की है. शेयर बाजार को दी गई जानकारी में कंपनी ने बताया कि उसे भारतीय स्टेट बैंक से 23 जून 2025 को एक पत्र प्राप्त हुआ है, जिसमें यह निर्णय लिया गया है. पत्र के अनुसार, बैंक की ‘धोखाधड़ी पहचान समिति’ ने लोन के इस्तेमाल में गंभीर अनियमितताएं पाई हैं.
रिलायंस कम्युनिकेशंस पर 31,580 करोड़ रुपये का लोन
रिलायंस कम्युनिकेशंस और उसकी सहयोगी कंपनियों ने बैंकों से कुल 31,580 करोड़ रुपये का लोन लिया था. इस लोन के इस्तेमाल को लेकर एसबीआई ने गहन जांच की और पाया कि कई स्तरों पर नियमों का उल्लंघन हुआ है. इसके बाद समिति ने लोन खाते को ‘फ्रॉड’ घोषित करने की सिफारिश की.
इसे भी पढ़ें: कोल्हापुरी चप्पल मामले में बुरी तरह फंसी ‘प्राडा’, भारतीय संस्कृति से लाभ उठाने का आरोप
अनिल अंबानी के खिलाफ आरबीआई में रिपोर्ट
एसबीआई ने अनिल अंबानी को भी इस पत्र की एक प्रति भेजी है, जिसमें यह उल्लेख है कि आरबीआई के मौजूदा दिशानिर्देशों के अनुसार उनका नाम केंद्रीय बैंक को रिपोर्ट किया जाएगा. इस निर्णय के बाद अनिल अंबानी की बैंकिंग गतिविधियों और क्रेडिट प्रोफाइल पर गहरा असर पड़ सकता है. यह मामला अब अन्य बैंकों और जांच एजेंसियों के लिए भी मार्गदर्शक बन सकता है. यह घटनाक्रम न सिर्फ अनिल अंबानी के लिए झटका है, बल्कि भारत की कॉरपोरेट गवर्नेंस और बैंकों की सतर्कता के लिहाज से भी महत्वपूर्ण माना जा रहा है.
इसे भी पढ़ें: ट्रंप के बिग ब्यूटीफुल बिल पर एलन मस्क ने खोला खुला मोर्चा, अमेरिका में बनाएंगे तीसरी पार्टी
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.