सेबी की चेयरपर्सन का बड़ा बयान, आईपीओ फंड के दुरुपयोग पर निवेश बैंकर सतर्क रहें

IPO Funds Misuse: सेबी का यह कदम भारतीय बाजारों में पारदर्शिता और विश्वास बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण है. आईपीओ फंड के दुरुपयोग को रोकने के लिए सेबी ने निवेश बैंकरों और निवेशकों को सतर्क रहने की सलाह दी है. इससे न केवल कंपनियों की जवाबदेही बढ़ेगी, बल्कि निवेशकों के हित भी सुरक्षित रहेंगे.

By KumarVishwat Sen | January 21, 2025 7:46 PM
an image

IPO Funds Misuse: भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) की चेयरपर्सन माधबी पुरी बुच ने हाल ही में एक बड़ी चेतावनी जारी की है. उन्होंने निवेश बैंकरों को निर्देश दिया है कि वे ऐसी कंपनियों को पूंजी बाजार तक पहुंचने से रोकें, जो IPO (Initial Public Offering) के फंड का दुरुपयोग कर रही हैं। यह बयान उन्होंने भारतीय निवेश बैंकर संघ (AIBI) के एक कार्यक्रम में दिया.

SEBI की बड़ी चेतावनी: ‘पंप एंड डंप’ कंपनियों को बाजार में न लाएं

बुच ने कहा कि निवेश बैंकरों को इस बात का पूरी तरह अंदाजा होता है कि वे किस कंपनी को बाजार में ला रहे हैं. उन्होंने साफ कहा, “आपको खराब कंपनियों को बाजार में लाने से बचना चाहिए.”

  • पंप एंड डंप स्कीम: इसमें IPO के दौरान शेयर के दाम कृत्रिम रूप से बढ़ाए जाते हैं. प्रवर्तक जल्दी मुनाफा कमाने के लिए अपने शेयर बेच देते हैं, जिससे निवेशकों को बड़ा नुकसान होता है.
  • संदेहजनक संकेत: बैंकर को दी जाने वाली ऊंची फीस, कंपनी के कर्मचारियों की कमी, या बैंकरों द्वारा कंपनी की इकाइयों का दौरा न करना, ऐसे संकेत हैं जो बताते हैं कि कंपनी के इरादे सही नहीं हैं.

SEBI ने पाया IPO फंड का ‘घोर दुरुपयोग’

माधबी पुरी बुच ने यह भी बताया कि SEBI ने कुछ कंपनियों द्वारा IPO से जुटाए गए फंड का गंभीर दुरुपयोग पाया है.

कैसे किया गया दुरुपयोग?

  • IPO फंड को विदेशी बाजारों में भेजा गया.
  • सॉफ्टवेयर या ऐप जैसी अमूर्त वस्तुओं के फर्जी अधिग्रहण का दिखावा किया गया.
  • इन फंड्स का असल उपयोग कुछ और ही किया गया.

बुच ने इस संदर्भ में SEBI की भूमिका को “हॉस्पिटल के डॉक्टर” से तुलना की, जो कंपनियों के गलत कामों की जांच करता है और कार्रवाई करता है.

IPO की फंडिंग में पारदर्शिता जरूरी

SEBI प्रमुख ने इस बात पर जोर दिया कि भारतीय बाजार अब परिपक्व हो गए हैं, लेकिन कानून का पालन केवल शब्दों में नहीं, भावना में भी किया जाना चाहिए. उन्होंने निवेश बैंकरों से आग्रह किया कि वे IPO से संबंधित कंपनियों की पूरी जांच करें और सुनिश्चित करें कि फंड का उपयोग सही तरीके से हो.

इसे भी पढ़ें: भारत का सबसे महंगा शेयर नहीं रहा MRF, 1 साल में आई 40,000 रुपये की भारी गिरावट

निवेशकों के लिए सतर्कता के संकेत

  • IPO में निवेश करने से पहले कंपनी की बैकग्राउंड और वित्तीय स्थिति की गहराई से जांच करें.
  • ऐसे IPO से बचें, जहां अचानक अत्यधिक प्रचार हो.
  • SEBI द्वारा लाए गए नए दिशा-निर्देशों और उनके सुझावों का पालन करें.

इसे भी पढ़ें: Sarkari Yojana: आपकी बेटी को भी मिल सकते हैं 7,500 रुपये, जानिए कैसे करें आवेदन

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version