अब बॉडीगार्ड रखना हुआ आसान, ऐप से मंगाएं रिटायर्ड कमांडो, चाय-पानी तक सर्व करेंगे
Security Guard Protector App: अब बॉडीगार्ड रखना हुआ आसान, एक नए ऐप Protector के जरिए आप रिटायर्ड नेवी कमांडो जैसे सिक्योरिटी गार्ड बुक कर सकते हैं. इसकी शुरुआत ₹11,000 सब्स्क्रिप्शन से होती है और प्रति घंटे ₹100 देना होता है. फिलहाल ये सेवा भारत में उपलब्ध नहीं है.
By Abhishek Pandey | July 2, 2025 7:20 PM
Security Guard Protector App: अगर अपने गांव, शहर में भौकाल टाइट रखना है तो सिंपल फंडा है कि एक मस्त, सुडौल और देखने में बॉडी वाला को बॉडीगार्ड के लिए रख लीजिए और इसके लिए आपको किसी सिक्योरिटी सर्विस वाले को फोन करने की जरूरत नहीं है. बस मोबाइल उठाना है. अब आप पूछेंगे but कैसे?
हां जी, भौकाल टाइट करने के लिए एक ऐप आ गया है मार्केट में, जिससे आप बॉडीगार्ड रख सकते हैं. वो भी रिटायर्ड नेवी कमांडो, मरीन स्नाइपर जैसे. अब बोलेंगे कि नाम भी बता दो.
मार्केट में आए इस ऐप का नाम है Protector और इसका करता-धर्ता और निर्माता है मेटा के पूर्व प्रोडक्ट डिजाइनर Nick Sarath. इस ऐप से आप खूब बढ़िया वार करने वाले सेना जैसे हथियारबंद बॉडीगार्ड ऑर्डर कर सकते हैं. और तो और, बॉडीगार्ड की ड्रेस भी आप ऐप से तय कर सकते हैं. ये बॉडीगार्ड सिर्फ आपकी देखभाल और सुरक्षा के लिए नहीं आए हैं, बल्कि आपको टाइम पर चाय-पानी भी देंगे.
कितना खर्च आएगा ऑर्डर करने में? ( Security Guard Protector App )
बॉडीगार्ड के खर्च की बात करें तो सबसे पहले आपको 129 डॉलर यानी लगभग 11 हजार रुपये का एनुअल सब्सक्रिप्शन लेना होगा. उसके बाद आपको बॉडीगार्ड को हर घंटे 100 डॉलर और कम से कम 5 घंटे के लिए बुक करना पड़ेगा. फिर आप अपना भौकाल टाइट कर सकते हैं.
अब आपको ये महंगा लग सकता है. जो बिल्कुल सही है. क्योंकि CEO Nick Sarath का कहना है कि हम सर्विस के साथ लग्जरी फील भी दे रहे हैं. इसलिए वे एक और ऐप ‘Petrol’ के नाम से लॉन्च करने जा रहे हैं जिसमें कम्युनिटी सर्विस दी जाएगी.मतलब आप अपने कॉलोनी और मोहल्ले में भी यह सर्विस ले सकेंगे. लेकिन मजे की बात यह है कि यह सर्विस अभी भारत में शुरू नहीं हुई है.
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.