Sensex ने 80331 अंकों की रिकॉर्ड हाई से कारोबार की शुरुआत की

Sensex: एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बना हुआ है. चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी देखी जा रही है.

By KumarVishwat Sen | July 4, 2024 10:09 AM
an image

Sensex: बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) गुरुवार 4 जुलाई 2024 को घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में 80331 अंकों के रिकॉर्ड हाई पर खुला. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के निफ्टी ने भी 24,372 अंकों की लाइफटाइम हाई से अपने कामकाज की शुरुआत की. सेंसेक्स फिलहाल 225 अंकों की बढ़त के साथ 80,212 अंक के स्तर पर कारोबार कर रहा है. निफ्टी भी 69 अंकों की मजबूती के साथ 24,356 के स्तर पर ट्रेड कर रहा है.

फायदे में कारोबार कर रहे ये शेयर

घरेलू शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में आईसीआईसीआई बैंक, पावर फाइनेंस, एचसीएल टेक्नोलॉजी, नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन, टाटा पावर, टाटा मोटर्स, इन्फोसिस, हिंडाल्को, एसबीआई लाइफ इंश्योरेंस, टीसीएस और हैवेल्स इंडिया के शेयर फायदे में हैं. अपोलो टायर्स, सन टीवी नेटवर्क, एचडीएफसी बैंक, इंडिया सीमेंट्स, महिंद्रा एंड महिंद्रा फाइनेंशियल, इंडसइंड बैंक, अरबिंदो फार्मा, सिप्ला, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस और अदाणी एंटरप्राइजेज के शेयर लाल निशान पर कारोबार कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Kamala Harris बन सकती हैं अमेरिका की राष्ट्रपति, जो बाइडेन डिमेंशिया के शिकार

एशियाई बाजारों में भी बढ़त

एशिया के प्रमुख बाजारों में जापान के निक्केई, हांगकांग के हैंगसेंग और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में बढ़त का रुख बना हुआ है. चीन के शंघाई कंपोजिट में नरमी देखी जा रही है. अमेरिका का डाऊ जोंस बुधवार को गिरावट के साथ बंद हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना कमजोरी के साथ 2,358.20 प्रति औंस पर पहुंच गया है, जबकि मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज में यह 36 रुपये की बढ़त के साथ 72,439 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजारों में ब्रेंट क्रूड 86.88 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया है.

ये भी पढ़ें: Gold Price: सोना खरीदने से पहले जान लें भाव, फायदे में रहेंगे

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version