मुनाफे में सेंसेक्स के 29 शेयर
शेयर बाजार के शुरुआती कारोबार में सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से 29 के शेयरों में मुनाफा दिखाई दे रहा है. सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर ही एकमात्र ऐसी कंपनी है, जिसके शेयर में नुकसान है. हालांकि, गुरुवार को बाजार बंद होने तक इस कंपनी के शेयर ने लाभ कमाया था. शुक्रवार को टाटा मोटर्स का शेयर सबसे अधिक मुनाफा कमा रहा है. इसके अलावा, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, भारती एयरटेल, टेक महिंद्रा, नेशनल थर्मल पावर, टीसीएस, रिलायंस इंडस्ट्रीज, लार्सन एंड ट्रुबो, एक्सिस बैंक, इन्फोसिस, आईसीआईसी बैंक आदि शामिल हैं.
इसे भी पढ़ें: सट्टा किंग बनने की कोशिश किए तो सीधे जाएंगे जेल, भारी जुर्माना ऊपर से
एशियाई बाजारों में सकारात्मक रुख
एशियाई बाजारों में जापान के निक्केई225, हांगकांग के हैंगसेंग, दक्षिण कोरिया के कॉस्पी और चीन के शंघाई कंपोजिट में सकारात्मक रुख बना हुआ है. यूरोपीय बाजार में नरमी का माहौल बना हुआ है. अमेरिकी बाजारों में गुरुवार को डाऊ जोंस गिरावट के साथ बंद हुआ था, जबकि एसएंडपी500 और नैसडेक में बढ़त का रुख बना हुआ था. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.09 फीसदी गिरकर 2,422.38 के स्तर पर पहुंच गया. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड 0.22 फीसदी की मजबूती के साथ 76.36 के स्तर पर कारोबार कर रहा है.
इसे भी पढ़ें: सोना को जल्दी से लपक लीजिए, नहीं बदला है भाव… चांदी 1,100 रुपये सस्ती
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.