Sensex ने फिर लगाया जोर, 622 अंकों की छलांग के साथ 80,519.34 पर बंद

Sensex: एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट तेजी के साथ बंद हुए. अमेरिका का डाऊ जोंस बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है.

By KumarVishwat Sen | July 12, 2024 4:32 PM
feature

Sensex: शेयर बाजार (Share Market) में कंपनियों के पहली तिमाही के नतीजों के बीच कारोबारी सप्ताह के आखिरी दिन शुक्रवार 12 जुलाई 2024 को जोरदार तेजी देखी गई. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 622 अंक या 0.78 फीसदी की बढ़त के साथ 80,519.34 अंक पर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 186.20 अंक या 0.77 फीसदी की बढ़त के साथ 24,502.10 के स्तर पर पहुंच गया. हालांकि, कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स 80,89.51 अंक तक पहुंचकर ऑलटाइम पर पहुंचने में भी कामयाबी हासिल की. सुबह के कारोबार में सेंसेक्स 79,897.34 अंक के स्तर पर खुला था.

टीसीएस के शेयर में सबसे अधिक तेजी

टाटा ग्रुप की कंपनी टीसीएस ने वित्त वर्ष 2024-24 की पहली तिमाही के नतीजों की घोषणा गुरुवार को की. सप्ताह के आखिरी कारोबारी सत्र शुक्रवार को सेंसेक्स में सूचीबद्ध कंपनियों में टीसीएस के शेयर में 6.68 फीसदी की तेजी देखी गई. कारोबार के आखिर में इसका शेयर 4184.90 रुपये प्रति शेयर के स्तर पर पहुंच गया. इसके अलावा, सेंसेक्स में सूचीबद्ध जिन कंपनियों के शेयर लाभ में रहे, उनमें एचसीएल टेक, एक्सिस बैंक, जेएसडब्ल्यू स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, बजाज फाइनांस, एलएंडटी, अल्ट्राटेक सीमेंट, बजाज फिनसर्व, हिंदुस्तान यूनिलिवर, भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एचडीएफसी बैंक, अदाणी पोर्ट्स, पावरग्रिड, आईटीसी और नेशनल थर्मल पावर कॉरपोरेशन शामिल हैं. इसके अलावा, नेस्ले इंडिया, टाटा स्टील, सनफार्मा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, टाइटन, आईसीआईसीआई बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, एशियन पेंट्स और मारुति सुजुकी इंडिया के शेयर नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: रॉकेट से बुलेट बना इस सरकारी कंपनी का शेयर, जानें इसका Share Price

एशियाई शेयर बाजारों का हाल

एशिया के दूसरे बाजारों में जापान के निक्केई और दक्षिण कोरिया के कॉस्पी में गिरावट दर्ज की गई. हांगकांग के हैंगसेंग और चीन के शंघाई कंपोजिट तेजी के साथ बंद हुए. अमेरिका का डाऊ जोंस बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना 0.58 फीसदी की कमजोरी के साथ 2,402.10 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रहा है. वैश्विक तेल बाजार में ब्रेंट क्रूउ 0.70 फीसदी की तेजी के साथ 86 डॉलर प्रति डॉलर के स्तर पर कारोबार कर रहा है.

ये भी पढ़ें: Fish Farming: घर में पालें मछली, सब्सिडी देगी सरकार

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version