सेंसेक्स ने लगातार चौथे दिन बनाया रिकॉर्ड, पहली बार 81,000 के पार

Stock Market: सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा 3.33 प्रतिशत बढ़ा. इन्फोसिस (Infosys) का शेयर वित्तीय परिणाम आने से पहले 1.93 प्रतिशत मजबूत हुआ. बाजार बंद होने के बाद इन्फोसिस ने वित्तीय नतीजे जारी किए.

By KumarVishwat Sen | July 18, 2024 5:15 PM
an image

Stock Market: आईटी, तेल एवं गैस और रोजमर्रा का सामान बनाने वाली कंपनियों के शेयरों में लिवाली की वजह से घरेलू शेयर बाजार (Domestic Stock Market) ने लगातार चौथे दिन इतिहास रच दिया. कारोबार के आखिर में बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) 627 अंक उछलकर पहली बार 81,000 अंक के ऊपर बंद हुआ. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी (Nifty) भी 24,800 के नये शिखर पर पहुंच गया.

सेंसेक्स ने लगाई 627 अंकों की जोरदार छलांग

शेयर बाजार (Stock Market) के कारोबार के आखिर में 30 शेयरों पर आधारित सेंसेक्स (Sensex) 626.91 अंक यानी 0.78 प्रतिशत की तेजी के साथ नई ऊंचाई 81,343.46 अंक पर बंद हुआ. बाजार में शुरुआत कमजोर रही और एक समय यह 80,390.37 अंक के निचले स्तर तक आ गया था. टीसीएस, इन्फोसिस और टेक महिंद्रा जैसे आईटी शेयरों तथा सूचकांक में मजबूत हिस्सेदारी रखने वाली रिलायंस इंडस्ट्रीज में लिवाली से सेंसेक्स दोपहर कारोबार में नुकसान से उबर गया. एक समय यह 806 अंक यानी 0.99 प्रतिशत की बढ़त के साथ नये रिकॉर्ड स्तर 81,522.55 अंक तक चला गया था. नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी (Nifty) भी शुरुआती नुकसान से उबरते हुए 187.85 अंक यानी 0.76 प्रतिशत चढ़कर 24,800.85 के नये शिखर पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान एक समय यह 224.75 अंक उछलकर रिकॉर्ड 24,837.75 अंक तक चला गया था.

आईटी कंपनियों की लिवाली से मजबूत हुआ बाजार

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि आईटी कंपनियों के शेयरों (IT Stocks) में लिवाली के साथ प्रमुख कंपनियों के शेयरों में मजबूती से दोपहर के कारोबार में बाजार में तेजी आई और यह नई ऊंचाई पर पहुंच गया. देश की प्रमुख आईटी कंपनियों के जून तिमाही में अच्छे वित्तीय प्रदर्शन और रुपये की विनिमय दर में गिरावट से क्षेत्र को लेकर निवेशक उत्साहित हैं. विश्लेषकों के अनुसार, सितंबर में अमेरिकी फेडरल रिजर्व के नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद से अमेरिकी बॉन्ड यील्ड के नरम होने से भी भारतीय बाजार में एफआईआई का प्रवाह बढ़ा है.

टीसीएस के शेयर में सबसे अधिक उछाल

सेंसेक्स के शेयरों में टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) सबसे ज्यादा 3.33 प्रतिशत बढ़ा. इन्फोसिस (Infosys) का शेयर वित्तीय परिणाम आने से पहले 1.93 प्रतिशत मजबूत हुआ. बाजार बंद होने के बाद इन्फोसिस ने वित्तीय नतीजे जारी किए. कंपनी का एकीकृत शुद्ध लाभ अप्रैल-जून तिमाही में सात प्रतिशत बढ़कर 6,368 करोड़ रुपये रहा. इन्फोसिस ने चालू वित्त वर्ष के लिए वृद्धि परिदृश्य को भी बढ़ाया है. लाभ में रहने वाले अन्य शेयरों में बजाज फिनसर्व, महिंद्रा एंड महिंद्रा, टेक महिंद्रा, हिंदुस्तान यूनिलीवर, भारतीय स्टेट बैंक और एचसीएल टेक्नोलॉजीज शामिल हैं. इसके उलट एशियन पेंट्स, जेएसडब्ल्यू स्टील, एनटीपीसी और अदाणी पोर्ट्स प्रमुख रूप से नुकसान में रहे.

ये भी पढ़ें: PO RD Account: मात्र 100 रुपये में खाता, हर 3 महीने पर चक्रवृद्धि ब्याज

एशियाई बाजारों का हाल

एशियाई बाजारों में चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ रहे. दक्षिण कोरिया का कॉस्पी और जापान का निक्की नुकसान में दिखा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में दिन में कारोबार के दौरान तेजी का रुख रहा. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.14 प्रतिशत की गिरावट के साथ 84.96 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशकों (FII) ने मंगलवार को 1,271.45 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी शुक्रवार से ही रिकॉर्ड तेजी जारी है. चार सत्रों में दोनों मानक सूचकांक अबतक के उच्चतम स्तर तक गए. इस दौरान निफ्टी 485 अंक यानी 1.98 प्रतिशत और सेंसेक्स 1,446 अंक यानी 1.79 प्रतिशत चढ़ा है.

ये भी पढ़ें: EPF vs NPS: ईपीएफ या एनपीएस, आपके रिटायरमेंट फंड के लिए कौन होगा बेहतर?

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

Business

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version