Share Market: ऑल टाइम हाई पर बंद हुआ शेयर बाजार, सेंसेक्स 72,400 के पार, निफ्टी 21,778 पर बंद

Share Market Closing Bell: सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत ऊपर 72,410.38 पर और निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.57 प्रतिशत ऊपर 21,778.70 पर चढ़कर बंद हुआ.

By Madhuresh Narayan | December 28, 2023 3:46 PM
an image

Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी का दौर आज भी जारी रहा. आज बाजार खुलने के साथ एतिहासिक स्तर पर पहुंच गया. अंतरराष्ट्रीय बाजारों में कच्चे तेल के दाम में गिरावट तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के पूंजी प्रवाह के बीच ऊर्जा, धातु और दैनिक उपयोग का सामान बनाने वाली कंपनियों (एफएमसीजी) के शेयरों में तेज लिवाली से बाजार में तेजी बनी रही. वहीं, क्लोजिंग तक सेंसेक्स 371.95 अंक यानी 0.52 प्रतिशत ऊपर 72,410.38 पर और निफ्टी 123.90 अंक यानी 0.57 प्रतिशत ऊपर 21,778.70 पर चढ़कर बंद हुआ. निफ्टी पर टॉप गेनर में कोल इंडिया, एनटीपीसी, एमएंडएम, डॉ. रेड्डीज लैबैंड हीरो मोटोकॉर्प शामिल हैं, जबकि टॉप लूजर में अदाणी एंटरप्राइजेज, आयशर मोटर्स, एलटीआईमाइंडट्री, एलएंडटी और अदाणी पोर्ट्स शामिल हैं. सूचना प्रौद्योगिकी को छोड़कर, अन्य सभी क्षेत्रीय सूचकांक एफएमसीजी, रियल्टी, तेल एवं गैस, बिजली और धातु सूचकांकों में 1-2 प्रतिशत की बढ़त देखने को मिली. वहीं, बीएसई मिडकैप इंडेक्स 0.66 फीसदी और स्मॉलकैप इंडेक्स 0.2 फीसदी चढ़ा.

Also Read: Share Market: दिसंबर महीने में करीब 8 प्रतिशत उछला सेंसेक्स, जानें 5 कारण जो बने शेयर बाजार के लिए ट्रिगर

क्या है तेजी का कारण

जियोजीत फाइनेंशियल सर्विसेज के शोध प्रमुख विनोद नायर ने कहा कि लाल सागर में स्थिति सामान्य होने तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) का पूंजी प्रवाह फिर से जारी होने से दोनों मानक सूचकांकों ने उम्मीदों को बरकरार रखा और नये रिकार्ड स्तर पर बंद हुए. कच्चे तेल के दाम में नरमी और इसके 80 डॉलर प्रति बैरल से नीचे आने से तेल एवं ऊर्जा कंपनियों के शेयरों में लिवाली हुई. उन्होंने कहा कि अमेरिकी केंद्रीय बैंक फेडरल रिजर्व के अगले साल आक्रामक रूप से नीतिगत दर में कटौती की उम्मीद में एशियाई बाजार में भी तेजी रही. सेंसेक्स की कंपनियों में एनटीपीसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, पावर ग्रिड, नेस्ले, टाटा मोटर्स, आईटीसी, भारती एयरटेल और कोटक महिंद्रा बैंक प्रमुख रूप से लाभ में रहीं. दूसरी तरफ, नुकसान में रहने वाले शेयरों में लार्सन एंड टुब्रो, विप्रो, जेएसडब्ल्यू स्टील, अल्ट्राटेक सीमेंट और एशियन पेंट्स शामिल हैं. एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, चीन का शंघाई कम्पोजिट और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि जापान का निक्की नुकसान में रहा. यूरोप के प्रमुख बाजारों में शुरुआती कारोबार में मामूली गिरावट का रुख रहा.

शेयर बाजार में पांच दिन की तेजी से निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ी

शेयर बाजार में लगातार पांचवें दिन की तेजी के साथ निवेशकों की संपत्ति 12.80 लाख करोड़ रुपये बढ़ गयी. देश की वृहद आर्थिक बुनियाद को लेकर उम्मीद तथा विदेशी संस्थागत निवेशकों के नये सिरे से पूंजी प्रवाह के बीच बाजार में तेजी आई. पिछले पांच कारोबारी सत्रों में बीएसई सेंसेक्स 1,904.07 अंक यानी 2.70 प्रतिशत चढ़ा है. शेयर बाजार में तेजी के साथ बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण पांच दिन में 12,80,559.2 करोड़ रुपये बढ़कर 3,63,00,558.07 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. अमेरिकी बाजार बुधवार को लाभ में रहे थे. वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.73 प्रतिशत की गिरावट के साथ 79.07 डॉलर प्रति बैरल रहा. शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) बुधवार को शुद्ध लिवाल रहे और उन्होंने 2,926.05 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर खरीदे. सेंसेक्स बुधवार को 701.63 और निफ्टी 213.40 अंक मजबूत हुआ था.

Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें
होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version