इन कंपनियों के शेयरों में तेजी
घरेलू शेयर बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में जिन कंपनियों के शेयरों में तेजी का रुख रहा, उनमें मारुति सुजुकी इंडिया, जेएसडब्ल्यू स्टील, भारती एयरटेल, टाटा स्टील, रिलायंस इंडस्ट्रीज, टेक महिंद्रा, इंफोसिस और नेस्ले के शेयरों में सबसे अधिक तेजी आई. जिन कंपनियों के शेयरों में नरमी का रुख रहा, उनमें एनटीपीसी, पावर ग्रिड, आईसीआईसीआई बैंक और लार्सन एंड टुब्रो के शेयर शामिल हैं.
और पढ़ें: Rules Change: 1 जुलाई से क्रेडिट कार्ड पेमेंट और बैंक खाता समेत बदल गए 5 नियम
एशियाई बाजारों का हाल
दुनिया के दूसरे बाजारों की बात की जाए, तो एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और चीन का शंघाई कम्पोजिट फायदे में रहे. अमेरिकी बाजार शुक्रवार को नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे. अंतरराष्ट्रीय तेल बाजार में ब्रेंट क्रूड वायदा बाजार में 0.52 फीसदी की बढ़त के साथ 85.44 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था. शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में शुक्रवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 23.09 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे.
और पढ़ें: LPG Gas Price: महंगाई से बड़ी राहत, 30 रुपये सस्ता हो गया एलपीजी सिलेंडर
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.