एयरबस ए320 से होगा परिचालन
शंख एयर ने अपनी सेवाओं के लिए पारंपरिक टर्बोप्रॉप विमानों के स्थान पर नैरो-बॉडी एयरबस ए320 विमान पट्टे पर लेने की योजना बनाई है. यह एक बड़ा और महत्त्वाकांक्षी कदम है, क्योंकि क्षेत्रीय उड़ानों में आमतौर पर छोटे विमानों का इस्तेमाल किया जाता है. ए320 जैसे विमानों का चयन यात्रियों को अधिक सुविधा और बेहतर सेवाएं प्रदान करेगा.
केंद्रीय मंत्री से हुई मुलाकात
शंख एयर के चेयरमैन श्रवण कुमार विश्वकर्मा ने मंगलवार को नई दिल्ली में केंद्रीय नागर विमानन मंत्री के राममोहन नायडू से मुलाकात की. इस दौरान उन्होंने कंपनी की सेवाएं शुरू करने और भारत के क्षेत्रीय हवाई संपर्क लक्ष्यों को समर्थन देने के संभावित अवसरों पर चर्चा की. उन्होंने कहा, “हम नीति निर्माताओं के साथ समन्वय बनाकर काम कर रहे हैं, ताकि हमारी योजनाएं देश के विमानन लक्ष्यों से मेल खाएं.”
वंचित क्षेत्रों को मिलेगा सीधा लाभ
कंपनी का उद्देश्य उत्तर प्रदेश के पिछड़े और वंचित क्षेत्रों को हवाई सेवा से जोड़ना है. शंख एयर स्थानीय व्यापार, पर्यटन और रोजगार सृजन को बढ़ावा देने की दिशा में काम करेगी. कंपनी का जोर इस बात पर है कि उसका विस्तार सरकारी प्राथमिकताओं और क्षेत्रीय संपर्क योजना (उड़ान) के अनुरूप हो.
इसे भी पढ़ें: RBI Auction: सरकारी सिक्योरिटीज को लूट लेने का आ रहा बेहतरीन मौका, आरबीआई करेगा सबसे बड़ी नीलामी
उड़ान की प्रतीक्षा में शंख एयर
हालांकि, शंख एयर को डीजीसीए से अंतिम स्वीकृति मिलनी बाकी है, लेकिन कंपनी की तैयारियां और योजनाएं यह संकेत देती हैं कि यह उत्तर भारत में एक मजबूत क्षेत्रीय हवाई नेटवर्क की नींव रखने वाली है. अब देखना है कि यह ‘शंख’ कब ‘पंख’ लेकर उड़ान भरता है.
इसे भी पढ़ें: 32.39 करोड़ कर्मचारियों के पीएफ खातों में आ गया ब्याज का पैसा, आपका आया क्या?
Disclaimer: शेयर बाजार से संबंधित किसी भी खरीद-बिक्री के लिए प्रभात खबर कोई सुझाव नहीं देता. हम बाजार से जुड़े विश्लेषण मार्केट एक्सपर्ट्स और ब्रोकिंग कंपनियों के हवाले से प्रकाशित करते हैं. लेकिन प्रमाणित विशेषज्ञों से परामर्श के बाद ही बाजार से जुड़े निर्णय करें.