Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज के स्मॉलकैप और मिडकैप सूचकांक में शामिल शेयरों में फेरबदल का फैसला एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड (Asia Index Pvt Ltd) ने किया है. एशिया इंडेक्स बीएसई के स्मॉलकैप में 54 शेयरों को शामिल करने वाला है. जबकि, मुकेश अंबानी की पिछले साल लिस्ट हुई कंपनी जियो फाइनेंशियल सर्विसेज अब लॉर्ज कैप का हिस्सा बनने वाली है. शेयर मार्केट में ये बदलाव 18 मार्च 2024 से लागू होगा. बता दें कि इससे पहले 23 फरवरी को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज के स्टॉक कारोबार के दौरान 14.50 प्रतिशत की बढ़त के साथ 347 रुपये की नई ऊंचाई पर पहुंच गया. इस तेजी के कारण कंपनी का मार्केट कैप रिकॉर्ड 2.16 लाख करोड़ रुपये की ऊंचाई पर पहुंच गया था. आज भी कंपनी का स्टॉक 6.06 प्रतिशत यानी 18.80 रुपये की तेजी के साथ 328.80 पर कारोबार कर रहा था.
संबंधित खबर
और खबरें