Share Market: भारतीय शेयर बाजार में बीएसई और एनएसई पर T+0 यानी उसी दिन कारोबार सेटलमेंट का बीटा वर्जन शुरु किया गया है. अभी ये सुविधा कुछ चुनिंदा शेयरों पर देखने के लिए मिल रही है. टी+0 प्रणाली में जिस दिन शेयर में कारोबार होता है, उसका निपटान उसी दिन हो जाता है. इसका मतलब है कि सौदे वाले दिन ही शेयर खरीदार के खाते में अंतरित हो जाएगा और राशि विक्रेता के खाते में पहुंच जाएगी. शुरुआत में, यह निवेशकों को निपटान में 25 प्रतिभूतियों में लेनदेन करने का विकल्प प्रदान करेगा. पहले दिन दोनों शेयर बाजारों में 60-60 से अधिक सदस्यों ने भाग लिया. एक ही दिन में कारोबर के निपटान के लिए तैयार की गयी टी+0 निपटान व्यवस्था निवेशक के खातों में धन और प्रतिभूतियों की तेजी से प्राप्ति की सुविधा उपलब्ध कराती है. इससे कारोबार के निपटान में लगने वाले समय से जो जोखिम होता है, वह कम हो जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें