Share Market Capital: भारतीय शेयर बाजार के लिए साल 2024 की शुरूआत काफी भारी रही है. वर्ष 2023 में जहां सेंसेक्स और निफ्टी कई रिकार्ड तोड़े थे. वहीं, नये साल में मार्केट में ठंड परसी हुई है. सेंसेक्स की शीर्ष 10 सबसे मूल्यवान कंपनियों में से छह के बाजार पूंजीकरण (मार्केट कैप) में बीते सप्ताह सामूहिक रूप से 57,408.22 करोड़ रुपये की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (टीसीएस) और एचडीएफसी बैंक को हुआ. बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 214.11 अंक या 0.29 प्रतिशत के नुकसान में रहा. एक जनवरी को सेंसेक्स 72,561.91 अंक के अपने सर्वकालिक उच्चस्तर पर पहुंचा था. समीक्षाधीन सप्ताह में टीसीएस का बाजार मूल्यांकन 20,929.77 करोड़ रुपये घटकर 13,67,661.93 करोड़ रुपये रह गया. सबसे अधिक नुकसान में टीसीएस ही रही.
संबंधित खबर
और खबरें