Share Market Closing Bell: भारतीय शेयर बाजार में तूफानी तेजी देखने को मिली. प्री-ओपनिंग में सेंसेक्स-निफ्टी उछलकर खुले. इसके बाद, पूरे दिन बाजार में रैली जारी रही. कारोबार के दौरान सेंसेक्स एक हजार अंक से ज्यादा ऊपर चढ़ गया. हालांकि, क्लोजिंग बेल तक सेंसेक्स 0.90 प्रतिशत यानी 655.04 अंक चढ़कर 73,651.35 पर था. जबकि, निफ्टी 0.99 प्रतिशत यानी 219.85 अंक उछलकर 22,343.50 पर बंद हुआ. आज बाजार बंद होने तक 3917 कंपनियों के स्टॉक कारोबार कर रहे थे. इसमें से 1897 कंपनियों के स्टॉक में लाभ देखने को मिला. जबकि, 1903 कंपनियां नुकसान में बंद हुई. वहीं, 117 कंपनियों के स्टॉक बिना किसी परिवर्तन के कारोबार करते हुए बंद हुए. एक्सपायरी डेट से ठीक एक दिन पहले पीएसयू बैंक के स्टॉक में तेजी देखने को मिली. निफ्टी और निफ्टी बैंक के रोलओवर डी 1 से पता चलता है कि अप्रैल सीरिज में मजबूती देखने को मिलने वाली है.
संबंधित खबर
और खबरें