Share Market Closing Bell: ग्लोबल मार्केट से मिल रहे मजबूत संकेतों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज हरियाली देखने को मिली. जोश में भरा सेंसेक्स कारोबार के दौरान 74 हजार के पार दिखा. निफ्टी पर भी तेजी का रुख देखने को मिला. स्मॉस कैप में शेयरों की खरीदारी का दौर देखने को मिला. मिडकैप में आज भी तेजी बरकरार रही. आज मेटल के स्टॉक में जबरदस्त तेजी देखने को मिली. बाजार बंद होने तक सेंसेक्स 0.16 प्रतिशत यानी 114.49 अंक चढ़कर 73,852.94 पर था. जबकि, निफ्टी 0.20 प्रतिशत यानी 45.05 अंकों की तेजी के साथ 22,413.05 पर बंद हुआ. आज बाजार में 3910 कंपनियां कारोबार कर रही थी. इसमें 1532 कंपनियां नुकसान में कारोबार करते हुए बंद हुई. जबकि, 2260 कंपनियों के स्टॉक में तेजी देखने को मिला. 118 कंपनियों के स्टॉक प्राइस में कोई परिवर्तन देखने को नहीं मिला.
संबंधित खबर
और खबरें